रांची गैलेक्सिया मॉल के समीप संजय सिंह हत्याकांड का खुलासा : अपराधियों ने बतायी पूरी कहानी, जेल से ही रची थी साजिश
रांची:- सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के गैलेक्सिया मॉल के समीप कमल भूषण के अकाउंटेंट संजस सिंह हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया है। इस मामले में महिला समेत पांच अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। कमल भूषण हत्याकांड के आरोपी रांची के बिरसा कारागार में बंद डब्ल्यू कुजूर और राहुल कुजूर निकला।
संजय सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि 5 जुलाई 2023 को देवी मंडप रोड स्थित संध्या करीब 4:15 बजे बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी थी। इसके बाद सिटी एसपी के नियंत्रण में एसआईटी का गठन किया गया था। इस टीम ने विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान करते हुए, सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा। इसके बाद इनसे पूछताछ की गई। इसी पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
यह हत्याकांड कमल भूषण हत्याकांड में होटवार जेल में बंद डब्लू कुजुर और राहुल कुजूर के द्वारा कराई गई है। इस घटना को अंजाम देने में डब्लू कुजूर की पत्नी सुशीला कुजुर के द्वारा साहिल बाड़ा के माध्यम से दोनों शूटरों को पैसा दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों शूटरों ने हथियार को छुपाने के लिए विवेक कुमार शर्मा उर्फ गुड्डू को दिया था। पुलिस ने इस हथियार को भी बरामद कर लिया है।
रांची पुलिस ने इस मामले में मधुकम निवासी संदीप कुमार प्रसाद पिता सहदेव प्रसाद, शास्त्री चौक मधुबन निवासी आकाश कुमार वर्मा उर्फ शिवा पिता दीपक वर्मा, चूना भट्ठा निवासी विवेक कुमार शर्मा, उर्फ गुड्डू पिता स्व0 जगनरायण शर्मा, सुखदेव नगर के देवी मंडप रोड निवासी सुशीला कुजुर पति डब्ल्यू कुजूर और सदर थाना क्षेत्र के खोराटोली निवासी साहिल बाड़ा पिता वैभव बाड़ा को गिरफ्तार किया।
Jul 15 2023, 12:19