अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए है कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कर्मी
मोतिहारी : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। वही संजय पासवान ने बताया कि हमारी मांगों में समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय के शिक्षिका और शिक्षकेतर कर्मियों के समान वेतन भत्ता एवं अन्य सुविधा दिया जाए। तत्काल प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड द्वारा निर्धारित वेतन का भुगतान अप्रैल 21 के प्रभाव से लागू किया जाए। साथ ही अप्रैल 21 से अब तक का अंतर वेतन का भुगतान किया जाए।
कहा कि वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव समग्र शिक्षा कार्यक्रम के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 22 में रखते हुए अनुमोदन हेतु भारत सरकार से अनुरोध किया जाए। बिहार सरकार के निर्णय के आलोक में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की कर्मियों के भाती राज्य का केजीबीवी कर्मियों की सेवा भी 65 वर्ष की आयु तक 18 के प्रभाव से विस्तारित कि जाए। कर्मियों के मृत्यु के उपरांत उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी एवं 4 लाख रुपया अनुग्रह अनुदान की राशि दी जाए।
वार्डन के रिक्त पदों पर प्रभारी अंशकालिक शिक्षिका एवं अंशकालिक शिक्षिका के रिक्त पदों पर व्यवसायिक प्रशिक्षण अनुदेसीका को सामजित किया जाए। सभी कर्मियों की सेवा पुस्तिका संधारित की जाए।
साथ ही बताया कि इस तरह से हम लोगों का 15 मांगे हैं अगर जब तक हम लोग की मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
Jul 15 2023, 11:42