सदर अस्पताल परिसर में डीएमएफटी मद से बने पलाश आजीविका दीदी कैफे का उपायुक्त ने किया उद्घाटन
रियायती दर पर मिलेगा लोगों को शुद्ध भोजन: उपायुक्त
हज़ारीबाग: सदर अस्पताल परिसर में आमलोगो की सुविधा के लिए बने नवनिर्मित पलाश आजीविका दीदी कैफे का आज 14 जुलाई को उपायुक्त नैंसी सहाय ने विधिवत उद्घाटन किया।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित एवं प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा भी मौजूद थीं।
उपायुक्त ने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह कैफे डीएमएफटी मद से बना है जिसका संचालन जेएसएलपीएस के सखी मंडल की दीदियों के द्वारा किया जायेगा। इस कैंटीन के खुल जाने से सदर अस्पताल में इलाज हेतू आए मरीजों, उनके परिजनों तथा आम नागरिकों को रियायती दर पर शुद्ध भोजन व पेयजल उपलब्ध होगा।
इस कैफे में एकसाथ करीब पचास लोगों को बैठने की व्यवस्था है।
सुदूर क्षेत्रों से आए मरीजों व उनके परिजनो को कम दर पर भोजन उपलब्ध कर उन्हें आर्थिक राहत देने का प्रयास है।
मौके पर उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बताया कि इस कैंटीन का निर्माण डीएमएफटी मद से जिला परिषद् द्वारा किया गया है। इस कैफे में हर बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। साफ सफाई के साथ साथ शुद्ध भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है। इस उद्घाटन कार्यक्रम में डीपीएम शान्ति मार्डी व अन्य मौजूद थे।
सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का भी उपायुक्त ने किया निरिक्षण
उपायुक्त ने सदर अस्पताल परिसर में संचालित ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लड बैंक पहुंचकर ब्लड की उपलब्धता के साथ साथ अन्य निर्माण संबंधी मामलों की जानकारी ली। ब्लड बैंक भवन तीन मंजिला होने के कारण लिफ्ट संचालन के तकनीकी खामियों को यथाशीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने मौके पर मौजुद जिला परिषद् अभियंता को अन्य निर्माण संबंधी जरूरतों का आकलन कर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
Jul 14 2023, 19:37