गीत नाट्य कार्ययोजना के तहत किया जा रहा है जन जागरूकता कार्यक्रम, प्रमंडलवासियों को दी जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आदेशानुसार हजारीबाग के विभिन्न कलादलों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से हजारीबाग प्रखंड (इचाक, कटकमसांडी, दारू, डांडी, कटकमदाग, टाटीझरिया एवं चुरचू) के सुदूरवर्ती पंचायतों में प्रचारात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया।
कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, राशन कार्ड वितरण, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, सर्वजन पेंशन योजना एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू करवाया गया।
झारखंड समाज विकास परिषद के कलाकारों द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की जानकारी क्षेत्रीय भाषा के माध्यम से देने का प्रयास किया। नाटक मंडली ने नुक्कड़-नाटक कर ग्रामीणों को इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि हमारी बेटियां पढ़ें और बढ़ें इसके लिए राज्य सरकार आठवीं एवं दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली युवतियों को 2500 रूपये तो वही 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में पढ़ने वाली युवतियों को ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर एकमुश्त ₹20000 की अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
सुदूरवर्ती तथा ग्रामीण इलाकों में गंभीर बीमारी से पीड़ित होने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के साथ-साथ उनके आजीविका पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्हें अपना एवं परिवार का भरण- पोषण करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लोगों की इस समस्या को दूर करने हेतु कलादल मंडली ने सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से लोगों को बोल-चाल की भाषा में अवगत कराया और लाभ लेने हेतु नुक्कड़ नाट्य कर प्रेरित किया।
सरकारी योजना से जुड़कर ग्रामीण अपनी जरूरतों को पूरी कर सके और राज्य में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ले सकें इसके लिए नुक्कड़ नाटक के पश्चात दल नेताओं द्वारा लोगों के बीच सरकारी योजना संबंधित पोस्टर एवं पंपलेट का वितरण किया गया।
Jul 14 2023, 19:26