हज़ारीबाग़ ज़िला अंतर्गत सभी निक्षय मित्र उपायुक्त के हाथों हुए सम्मानित
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में निक्षय मित्रों का योगदान उल्लेखनीय: उपायुक्त
उपायुक्त नैन्सी सहाय ने टीबी मरीजों की बेहतरी के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों को लेकर आज 13 जुलाई को नगर भवन में सभी निक्षय मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बताते चले कि निक्षय मित्र “प्रधान मंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान “ के तहत टी बी के मरीज़ों को पोषण आहार उपलब्ध कराने हेतु 6 महीने तक गोद लेते है।
यक्ष्मा के मरीज़ों को पौष्टिक आहार प्रदान करने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और उनको टी बी से मुक़ाबला करने में सहायता मिलती है।
टीबी के मरीजो को सहायता प्रदान करने के लिये ज़िला अन्तर्गत पंजीकृत निक्षय मित्रों को नगर भवन हज़ारीबाग़ में उपायुक्त के द्वारा सम्मानित किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि निक्षय मित्र टीबी मरीजों के लिए जो कार्य कर रहे है वह निश्चय ही उल्लेखनीय है साथ ही इस प्रकार के सहयोग से टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को बल मिला है।
ये हुए सम्मानित
1.अडानी एंटरप्राइसेज लिमिटेड(बड़कागांव)
2. एनटीपीसी (पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट)
3. जिला परिवहन पदाधिकारी, हजारीबाग
4. सिविल सर्जन, हजारीबाग
5. बीडीओ,टाटीझरिया
6. बीडीओ,कटकमसांडी
7.सीओ, इचाक
8.ड्रग इंस्पेक्टर, हजारीबाग
9. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, विष्णुगढ़ व कटकमसांडी।
10. दृष्टि आई हॉस्पिटल
समेत कुल 92 निक्षय मित्रों को सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त नैन्सी सहाय,प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीना,सिविल सर्जन डॉक्टर सरयू प्रसाद सिंह,ज़िला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर राजकिशोर जयसवाल, डीआरसीएचओ डॉ कपिल मुनि प्रसाद,ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक(यक्ष्मा) टीपू सुल्तान,अकाउंटेंट अणु पांडेय,डीईओ विवेक कुमार तथा एसटीएस दिव्या सिंह उपस्थित रहे ।
Jul 14 2023, 17:52