/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *ओवरलोड ट्रैक के टायर में लगी भीषण आग,घटित हो सकती थी बड़ी घटना* Amethi
*ओवरलोड ट्रैक के टायर में लगी भीषण आग,घटित हो सकती थी बड़ी घटना*

अमेठी। पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के डेढ़ पसार गांव के पास का है । जहां परिवहन विभाग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते दिखे ट्रक मालिक,परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से चल रह ओवरलोड का खेल जिसके चलते ओवरलोड ट्रैक के टायर में लगी भीषण आग,ओवरलोड ट्रैक का टायर धू-धू कर जलने लगा।

ट्रैक का टायर फटने से घट सकती थी बड़ी घटना,लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत से ट्रक ड्राइवर व ग्रामीणों ने ट्रैक के टायर में लगी भीषण आग पर पाया काबू,इसी तरह लगातार परिवहन विभाग की लापरवाही से चल रहा ओवरलोड का खेल,परिवहन विभाग के अधिकारियों के ऐसे ही कृत्यों से घटित होती है बड़ी घटना।

*गायत्री परिवार द्वारा विद्या मंदिर के मेधावी छात्रों का अभिनन्दन*


अमेठी | अखिल विश्व गायत्री परिवार अमेठी द्वारा श्री शिवनायक सिंह सरस्वती विद्या मंदिर गौरीगंज के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के टॉप 10 स्थान पर रहे विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह सम्पन्न हुआ। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, वरिष्ठ परिजन रामशंकर पाठक, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के समन्वयक राधेश्याम त्रिपाठी, युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह व विद्यालय के अध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह, प्रबंधक दलजीत सिंह व ददन सिंह ने मेधावी छात्रों को तिलक कर उन्हें गायत्री मंत्र का दुपट्टा व युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सद्साहित्य भेंट कर सम्मानित किया।

हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

विद्या मंदिर के इंटरमीडिएट के छात्र सूरज सरोज ने 482 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम और प्रदेश में छठवें स्थान, शिवांशु तिवारी व विवेक साहू ने विद्यालय में द्वितीय, आयुष वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके साथ टॉप 10 में सम्मानित होने वाले इंटरमीडिएट के अन्य विद्यार्थियों में गुलशन मौर्य, आदित्य तिवारी, कार्तिक तिवारी, आकांक्षा मिश्रा, अभिनव यादव, रोहित तिवारी, एकता कनौजिया, आंशिक पांडेय शामिल रही।

वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप 10 में सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में प्रशांत सिंह, आयुष तिवारी, शैलजा तिवारी, सत्यम, तुबा बानो, अदिति यादव, मानसी यादव, शिवांग अग्रहरि, प्रतिभा व काजल शर्मा शामिल रही।विद्यालय के सैकड़ों बच्चों व अध्यापकों की उपस्थिति में मेधावी बच्चों का अभिनन्दन समारोह बड़े उत्साह व उल्लास के साथ हुआ। अपने सहपाठियों की उपलब्धियों पर बच्चों ने जमकर तालियां बजाई। टॉप 10 में शामिल सभी छात्र इस अभिनन्दन से अभिभूत दिखे।

अपने सम्बोधन में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ० दीपक सिंह ने बच्चों को अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए विद्यार्थियों से अच्छे अंकों के साथ- साथ अपने व्यक्तित्व को तराशने पर भी ध्यान देने की बात कही।

अनुशासन है सफलता का मूल मंत्र - डॉ० दीपक

उन्होंने कहा कि आपके अच्छे अंक, बड़ी डिग्रियां आपको अवसर तो दिला सकती, लेकिन आप उन अवसरों का सही उपयोग कर सफलता के शिखर तक तभी पहुँच सकते हैं जब आप अभी से अपनी वाक कला पर काम करें जो आपके अंदर आत्मविश्वास का भाव जागृत करेगा। उन्होंने कहा कि बड़ी सफलता का मूल मंत्र है अनुशासन। आपको सफलता तो मिल सकती है लेकिन सफलता के शिखर पर टिके रहने के लिए अनुशासन का बहुत महत्व है।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि गायत्री मंत्र से बौद्धिक क्षमता का विकास होता है, अपनी प्रतिभा को प्रखर करने के लिये नित्य सूर्य का ध्यान और गायत्री मंत्र आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ विद्या भी आवश्यक है और आप सौभाग्यशाली हैं कि आप विद्या मंदिर में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

इसके पूर्व प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक दलजीत सिंह ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए गायत्री परिवार का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के आचार्य अवध नरेश तिवारी ने किया।इस अवसर पर सुधा मिश्रा, देवी प्रसाद विश्वकर्मा सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

*किसानों की आमदनी दूना करने के पार्टी कार्यकर्ता जुट जाए:काशी प्रसाद तिवारी*


अमेठी।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा काशी प्रान्त ने सघन अभियान चलाया। किसान की आमदनी दूना करने के लिए जुट जाए। नवीनतम तकनीक अपनाने के लिए किसानों को आत्मा योजना से जोडे। योजना से जुडे कृषक को जानकारी दे। पारदर्शिता के लिए योजना कर्मी से हर सम्भव मदद ले।

काशी प्रान्त भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा अध्यक्ष काशी प्रसाद तिवारी ने इस दौरे मे किसानो से भेट की। किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के मेला गोष्ठी प्रदर्शनी किसान भ्रमण,किसान पुरस्कार,दलहन,तिलहन,धान गेहू,संकर बाजरा,संकर ज्वर,संकर मक्का,रागी,सवा,कोदौ, मंसूर,कुसुम के प्रदर्शन की जानकारी दे। प्रदर्शन मे शामिल होकर उन्नति शील खेती की जानकारी ले।

अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा श्री तिवारी ने कहा कि जिले,ब्लाक,ग्राम पंचायत,बूथ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मजबूती से किसानो के साथ सहयोग मे जुट जाय।

उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ,केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य कृषि मंत्री सरदार कौशिक औलख के कार्यक्रम को सफल बनाये। किसानों को भरपूर लाभ दिलाने के भरसक प्रयास करे

*ज्योति स्वरूप शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर सेवा संघ बने*


अमेठी। ज्योति स्वरूप शुक्ल नव निर्वाचित अध्यक्ष उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर सेवा संघ होने बधाई देने का सिलसिला जारी है। अस्सिटेंट वाणिज्य कमिश्नर जीएसटी ग्रेट-2 के अमेठी आवास बैठक हुई। जिसमे पर्यावरण बिद प्रोफेसर डॉ अर्जुन पाण्डेय, व्यापारी कृष्ण दत्त मिश्र,किसान मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आर पी पाण्डेय,निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एव श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ देव नारायण तिवारी,भारतीय खाद्य निगम प्रदेश सदस्य गायत्री प्रसाद उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर सेवा संघ घोषित होने पर कोटि कोटि बधाई दी है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सीनियर छात्र रहे। आज उत्तर प्रदेश की बागडोर सम्भल कर सफल नेतृत्व का परिचम लहरा दिया। सामाजिक सेवा के क्षेत्र मे सराहनीय योगदान भी है।

*शिव मंदिर में नंदी महाराज की प्रतिमा को पानी पिलाने का वीडियो हो रहा वायरल*


अमेठी। आस्था और भक्ति की प्रकाष्ठा के चलते सावन माह में शिव मंदिरो में लगी भक्तों की भारी भीड़,शिव मंदिर में स्थित नंदी महाराज की प्रतिमा को चम्मच से पानी पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल वीडियो वायरल होने से मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़,भगवान शिव के नंदी महाराज को पानी पिलाने के लिए आतुर दिखे भक्त,घरों में भी नंदी महाराज को पानी पिलाने का भक्त कर रहे प्रयास,अमेठी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर रोड स्थित एसडीएम कॉलोनी के पास का मामला।

*व्यावसायिक एवं मुक्त बेसिक शिक्षा कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी गयी जानकारी*


अमेठी। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र अमेंठी में उपस्थित विभिन्न विद्याालयों एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्यों एवं केन्द्र प्रमुखों के साथ आज एक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष प्रसाद द्वारा संस्थान द्वारा संचाचित माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, व्यावसायिक एवं मुक्त बेसिक शिक्षा कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी गयी एवं एनआईओएस के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त कर शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों एवं विभिन्न रोजगारपरक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से होने वाले लाभ से सभी को अवगत कराया।

इसके अलावा अन्य पारंपरित बोर्डों की अपेक्षा एनआईओएस द्वारा दी जा रही विशेष सुविधाओं जैसे घर बैठे आनलाईन प्रवेश व स्वाध्ययन की सुविधा, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क घर पर अध्ययन सामग्री प्रदान करना, प्रवेश हेतु अधिकतम आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं, क्रेडिट संचयन की सुविधा, प्रवेश की वैधता 5 वर्ष एवं इस दौरान 09 बार परीक्षा देने का अवसर, जब चाहो तब परीक्षा का विकल्प, शैक्षणिक सहायता हेतु निकटतम अध्ययन केन्द्र चुनने एवं पीसीपी कक्षाओं की सुविधा, पार्ट एडमिशन की सुविधा, टीएमए द्वारा स्वमूल्यांकन की सुविधा, न्यूनतम प्रवेश एवं परीक्षा शुल्क, 100 से अधिक व्यावसायिक पाठ्यक्रमो के माध्यम से रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने इत्यादि से उपस्थित श्रोतागणों को अवगत कराया गया।

साथ हीं उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ऐसे छात्रों का भविष्य निर्माण करने में सहयोग करता है जो किसी कारणवश अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं दूसरे बोर्डो से किन्हीं विषयों में फेल हुए छात्र एनआईओएस से फार्म भरकर परीक्षा देकर प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं यह सर्टिफिकेट संपूर्ण भारत में मान्य है। इसके आधार पर अभ्यर्थी दूसरी कक्षा में प्रवेश पा सकता है अथवा सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियों में अपना स्थान अपनी योग्यता के अनुरूप सुरक्षित कर सकता है।

कार्यक्रम में एनआईओएस से पीयूष प्रसाद, क्षेत्रीय निदेशक, राजेश कुमार सिन्हा, सहायक, पवन कुमार वर्मा, कार्यकारी अधिकारी, क्षेत्रीय केन्द्र अमेठी के अतिरिक्त डाॅ आराधना राज, उपनिदेशक, नेहरू युवा केन्द्र, अर्जुन पाण्डेय, सेवानिवृत प्रोफेसर, आर.आर.पी.जी काॅलेज, डाॅ अंगद सिंह, प्रवक्ता, आर.आर.पी.जी. काॅलेज, अनुराग जायसवाल, निदेशक, राष्ट्रीय कंप्यूटर संस्थान, रामलखन सिंह, वरिष्ठ गणित शिक्षक, शिवप्रताप इंटर काॅलेज इत्यादि अन्य वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित थें।

*पुलिस प्रशासन का नया खेल, कस्टडी से फरार हुआ पास्को एक्ट का अपराधी*


अमेठी।पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते पीड़ित महिला की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाला पुलिस कसडी से हुआ फरार,लगातार दोषी पर कार्यवाही के लिए महिला गौरीगंज थाने के काट रही चक्कर नहीं हो रही कार्यवाही।

जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित महिला पहुँची पुलिस अधीक्षक कार्यलय जहाँ की पुलिस अधीक्षक से शिकायत महज चंद कदम दूरी पर है,पुलिस अधीक्षक कार्यलय से गौरीगंज थाना पर थाने में थाना प्रभारी करते मनमानी,गौरीगंज थाना क्षेत्र के कटरा लालगंज वार्ड नम्बर 16 का है मामला।

*बेनीपुर पावर हाउस के जेई की मनमानी के चलते भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने सौंपा अमेठी एसडीएम को ज्ञापन*


अमेठी। पूरा मामला अमेठी तहसील का है जहां भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के जेई की मनमानी व किसान,मजदूर और व्यापारियों के दोहन का आरोप लगाते हुए सौंपा अमेठी एसडीएम को ज्ञापन साथ ही भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने समस्या का निस्तारण ना होने पर 7 दिनों के अंदर विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव व धरना प्रदर्शन करने की कही बात।

आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अमेठी की बैठक प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में जिला कार्यालय अमेठी पर की गई । जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग एवम जी एस टी की खामियों के बारे में रणनीति तय की गयी। जिससे प्रान्तीय बैठक में इस रणनीति को शामिल करते हुए हाथरस में होने वाले प्रान्तीय सम्मेलन में घोषणा की जायेगी ।

जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने मध्यम वर्ग के व्यापारियों के विषय मे चिन्ता जताते हुए कहा कि ऑनलाइन व्यापार से छोटे एवम मध्यम व्यापारियों का व्यापार समाप्त होता नजर आ रहा है ।

इसके उपरान्त नगर व्यापार मंडल के कार्यलय का उदघाटन प्रदेश प्रभारी द्वारा नगर अध्यक्ष घनश्याम शोनी की अध्यक्षता में किया गया ।

इस मौके पर जिला सनरछक बिनोद अग्रवाल ,जिला वरिष्ठ महामंत्री सबीन श्रीवास्तव ,जिला महामंत्री सुशील जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष संजीव कुमार जायसवाल, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कंचन गुप्ता, कबिता कश्यप, लक्ष्मी , युवा जिला अध्यक्ष आनन्द शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष संदीप कशौधन, जिला संगठन महामंत्री संदीप मिश्रा , जिला जिला मीडिया प्रभारी राज कुमार जायसवाल ,बिनोद जायसवाल, सतीश कुमार श्रीवास्तव घनश्याम वर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।

*गायत्री परिवार की प्रेरणा से माँ की स्मृति में वृक्षारोपण*


अमेठी | गायत्री परिवार अमेठी की प्रेरणा से अपनी माँ स्व० सरला दास की पावन स्मृति में चाणक्यपुरी निवासी रोहित दास ने अपनी बहन शिप्रा दास के साथ आवास विकास कॉलोनी में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के प्रतिनिधि डॉ० त्रिवेणी सिंह, सुभाष चंद्र द्विवेदी, अवधेश बहादुर सिंह, डॉ० दीपक सिंह, लाल अशोक सिंह, डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, अरुण चतुर्वेदी, राम अवतार पाल उपस्थित रहे।

गायत्री शक्तिपीठ के वरिष्ठ परिव्राजक सुभाष चंद्र द्विवेदी ने वृक्ष देवता का पूजन कराकर गायत्री मंत्रोच्चार के साथ वृक्षारोपण कराया। खनन कार्यालय के सामने सड़क की पटरी पर आज 5 नीम के पेड़ लगाए गए जिनकी सुरक्षा हेतु ईंट के थाले भी बनाये गए।

ज्ञातव्य है कि सरला दास का बीते 26 जून को स्वर्गवास हो गया था। श्राद्ध के दिन गायत्री परिवार की प्रेरणा से रोहित ने अपनी माँ की स्मृति में 5 पेड़ लगाने का संकल्प लिया था। इस अवसर पर सुभाष चंद्र द्विवेदी ने रोहित दास के पिता स्व० रंजीत कुमार का स्मरण करते हुए बताया कि एच०एल०कोरवा में अधिकारी के पद पर रहते हुए उन्होंने गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के निर्माण में विशेष सहयोग और साधन प्रदान किया था।

भुवनेश्वर में एक स्टार्ट अप की संस्थापक शिप्रा दास ने कहा कि गायत्री परिवार की प्रेरणा से वृक्षारोपण कर मन को बहुत शांति और आत्म संतुष्टि मिली है। अपने पूर्वजों की स्मृति में वृक्षारोपण श्रद्धांजलि देने का उत्तम माध्यम है। उन्होंने प्रत्येक वर्ष अपनी माताजी और पिताजी की स्मृति में वृक्षारोपण कराने की बात कही।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि जुलाई और अगस्त माह में पूरे जनपद में गायत्री परिवार वृहद वृक्षारोपण अभियान चलायेगा। वृक्षों की सुरक्षा और उनकी देखभाल के विशेष ध्यान रखा जायेगा।

डॉ० दीपक सिंह ने लोगों का आवाहन किया कि अपने जन्म दिन, विवाह दिन व अपने पूर्वजों की जयंती और पुण्य तिथि पर वृक्षारोपण कर अपने विशिष्ट दिन को यादगार बनायें तथा इस धरा को हरा भरा रखने में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर उपस्थिजनों ने पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन का संकल्प लिया।

*सांसद की मंशा लेकिन शासन से नहीं मिली अनुशंसा, नतीजा अभी भी हजारों परेशान*


भेटुआ अमेठी|स्थानीय विकास खंड में हजारों राहगीरों को अमेठी- सुलतानपुर राजमार्ग पर पहुंचाने वाला संड़िला संपर्क मार्ग किस जर्जर अवस्था में है यह किसी से छिपा नहीं है।

खुद अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सितम्बर 2022 में लोक निर्माण विभाग को इस तीन किमी लम्बे संपर्क मार्ग को पुनः बनाने के निर्देश दिए थे लेकिन मार्ग आज भी जस का तस बना हुआ है।

रोजाना पूरे पदमिन,श्री का पुरवा, महराजपुर, दूबेपुर, पूरे तुला, गिरधरशाह, शिवगढ़ जलालपुर, घटमापुर, गंगहुआ जैसे दर्जनों गांवों के हजारों लोग इस उबड़-खाबड़ बन चुके रास्ते पर सफर कर रहे हैं।

संपर्क मार्ग की हालत ऐसी हो गई है इंसान क्या सायकिलों,मोटरसाइकिलों की हालत खराब हो जा रही है लेकिन समस्या का अंत नहीं हो रहा।

लोगों का कहना है कि उनके द्वारा 2020 से ही लगातार सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की जा रही है,2022 में सांसद स्मृति ईरानी ने लोक निर्माण विभाग को संड़िला संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण हेतु निर्देशित किया, लोकनिर्माण विभाग ने सड़क निर्माण में एक करोड़ चौदह लाख रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया, विभाग द्वारा कार्य योजना शासन की स्वीकृति के लिए भेजे हुए लगभग दो महीने बीत चुका है लेकिन अभी भी सांसद की मंशा के बावजूद संड़िला संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण को शासन से स्वीकृति नहीं मिली है।

जनता व्यापक जनहित के मद्देनजर सरकार से संड़िला संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण की अनुशंसा मांग रही है|