इसरो के श्रीहरिकोटा से आज उड़ान भरने वाला चंद्रयान-3 का लांचिंग पैड का डिजाइन रांची के मेकन ने बनाया था
रांची. चंद्रयान-3 शुक्रवार को जब इसरो के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लांच होगा, तो राजधानी रांची की दो कंपनियों के लिए भी यह गर्व का क्षण होगा. जिस एसएलपी सेकेंड लांचिंग पैड से चंद्रयान-3 की लांचिंग होगी,
उसका कार्यादेश टर्न-की प्रोजेक्ट के तहत मेकन को मिला था. मेकन के अभियंताओं ने इसका डिजाइन बनाया था. इसके आधार पर सेकेंड लांचिंग पैड का निर्माण एचइसी में हुआ.
एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एसएलपी के लिए जरूरी उपकरणों का निर्माण एचइसी के वर्कशॉप में किया गया है. सेकेंड लांचिंग पैड 84 मीटर ऊंचा है. इसके अलावा एचइसी ने ही विभिन्न क्षमता के टावर क्रेन, प्लेटफॉर्म, स्लाइडिंग डोर, 400 टन इओटी क्रेन और मोबाइल लांचिंग पेडस्टल भी तैयार किये हैं.
Jul 14 2023, 14:32