सौदागर मोहल्ला न्यू कॉलोनी की मुख्य सड़क,और नाली की जर्जर स्थिति के विरोध में 9 किमी पदयात्रा कर पहुंचे डीसी कार्यालय
डीसी नही मिले पदयात्रियों से, लोगों में आक्रोश
रामगढ़ :- शहर के सौदागर मोहल्ला न्यू कॉलोनी की मुख्य सड़क नाली जर्जर स्थिति के विरोध में चैती दुर्गा मंदिर सौदागर मोहल्ला से उपायुक्त कार्यालय लगभग 9 किलोमीटर पदयात्रा किया गया ।इस पदयात्रा का नेतृत्व युवा समाजसेवी राजेश ठाकुर ने किया।
राजेश ठाकुर ने बताया कि सौदागर मोहल्ला का मुख्य मार्ग जो चट्टी बाजार से न्यू कॉलोनी कोइरी टोला कुंवर टोला पारसुतिया बगीचा आदि के मोहल्ले इसी रोड से आवागमन करते हैं ,और यह रोड की स्थिति बहुत ही जर्जर हो चुकी है लगभग 20 साल से यह रोड और नाली नहीं बनाई गई है घनी आबादी वाला क्षेत्र आए दिन कई दुर्घटना होते हैं । आज इसके विरोध में सांकेतिक पदयात्रा सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष युवा शामिल हुए । नारा लगाते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे ।
जिला प्रशासन के उदासीन रवैया देखने को मिला पदयात्रा को जिला प्रशासन के आदेश पर रोकने का प्रयास किया गया जब किया आंदोलन सांकेतिक पदयात्रा था फिर भी भारी पुलिस बल डीसी कार्यालय के बाहर रोकने का प्रयास किया गया यह कहीं न कहीं प्रशासन की हिटलर शाही को दर्शाता है की आम जनता के दुख दर्द उपायुक्त महोदय नहीं सुनना चाहते हैं।
जब हम लोग डीसी ऑफिस पहुंचे तो तो अपने ऑफिस से बाहर निकाल कर चले गए मिले बगैर आम जनता की समस्याओं से जिला प्रशासन को कोई मतलब नहीं है उपायुक्त के नहीं मिलने से पर अपनी बात नहीं रखने से सभी आम जनता का मन छोटा हो गया ठाकुर ने बताया कि यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से आगे भी किया जाएगा जब तक सड़क और नाली का निर्माण नहीं हो जाए, तब तक हमारे संघर्ष आंदोलन जारी रहेगा ।
यह आंदोलन और तेज होगा आज शहर के हर गली मोहल्ले किस सड़क और नाली की जर्जर स्थिति है लेकिन छावनी परिषद और जिला प्रशासन उदासीन रवैया से आम जनता त्राहिमाम है जबकि महीना में एक बार जिला की बैठक होती है लेकिन रामगढ़ शहर की चिंता किसी को नहीं है जर्जर सड़क और जर्जर नाली की स्थिति रामगढ़ शहर के सभी गली मोहल्लों में बहुत दयनीय स्थिति है आने वाला समय में इन सभी समस्याओं को लेकर भारी संख्या में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
रामगढ़ शहर लगभग 20 साल से विकास से कोसों दूर है यहां के लोग की उम्मीद सड़क बिजली पानी से ना उम्मीद हो चुकी है अच्छी सड़क नाली चाहिए तो सड़क में उतरना होगा अपने हक अधिकार के लिए आम जनता को सड़क में उतरना चाहिए इस पदयात्रा में संजय जयसवाल रुपेश महतो अमित ठाकुर सुरेश वर्मा आनंद जैस्वाल चंदन ठाकुर राजू गुप्ता पवन महतो चीकू रजक रामदेव पांडे रवि रजक शंकर ठाकुर जवाहर वर्मा विनोद रजक मनोज सोनी प्रदीप जसवाल गुड्डू सोनी गणेश महतो विक्रांत गुप्ता दिलीप नायक विक्की सोनी पिंटू जैस्वाल अमित ठाकुर संजय अग्रवाल दीपक गुप्ता मनीष कुमार पुटु जसवाल नन्हे खान राहुल ठाकुर आशीष सोनी झुनूर करमाली सुभाष ठाकुर विकास ठाकुर आदि अनेक लोग पदयात्रा में शामिल थे।
Jul 14 2023, 14:28