पूर्व विधायक संजीव सिंह के स्वास्थ्य में कोई खास सुधार नहीं, फिर बिगड़ी तबीयत
धनबाद : पूर्व विधायक संजीव सिंह के स्वास्थ्य में कोई ज्यादा सुधार नहीं हो रहा है. पूर्व विधायक की पत्नी भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने गुरुवार 13 जुलाई को कहा कि यह एसएनएमएमसीएच के सुपरिटेंडेंट की लापरवाही के कारण हो रहा है.
उन्होंने कहा कि अस्पताल का सुपरिटेंडेंट राजनीति दबाव के कारण विधायक का इलाज बेहतर तरीके से नहीं कर रहा है. अगर उनके पति को कुछ होता है तो सारी जवाबदेही सुपरिटेंडेंट की होगी. पार्टी का सहयोग लगातार मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा.
भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 11 जुलाई से ही संजीव सिंह के बेहतर इलाज की मांग सुपरिटेंडेंट से की जा रही है. लेकिन सुपरिटेंडेंट हमारी बातों को नजरअंदाज कर रहा है. उनकी तबीयत दिनों दिन बिगड़ती जा रही है. गुरुवार की सुबह भी तबीयत अचानक बिगड़ गई. सूचना मिलते ही आनन फानन में अस्पताल पहुंची और डॉक्टर से स्वास्थ्य की जानकारी ली. डॉक्टर ने बताया है कि संजीव सिंह की छाती में कुछ दिक्कत है.
मेडिकल टीम की बैठक में निर्णय लिया जाएगा.
विधायक का इलाज कर रहे डॉक्टर एम के दुबे ने कहा कि पूर्व विधायक को बेहतर इलाज की जरूरत है. मेडिकल टीम की बैठक की जा रही है, जिसमें आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा .
इधर भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पार्टी पूर्व विधायक और उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ी थी और आगे भी खड़ी रहेगी. पार्टी उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करती है. बता दें कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के मामले में झरिया विधायक संजीव वर्ष 2017 से धनबाद जेल में बंद हैं.
मंगलवार 11 जुलाई को दोपहर वह अपने सेल में कुर्सी पर बैठे थे और अचानक गिर पड़े. जिससे उनके सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है. उनका इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हो रहा है.
Jul 14 2023, 12:38