पैर फिसलने से सोन नदी में गिरा किशोर, डूबने से गई जान
औरंगाबाद : जिले में आज बुधवार को पैर फिसलने से एक बच्चा सोन नदी में गिर गया। जिसके कारण डूब कर उसकी मौत हो गई। घटना बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के ओबीपुर बधार स्थित सोन नदी की है। मृतक 4 वर्षीय किशोर करन कुमार बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के ओबीपुर गांव निवासी सूर्या कुमार राजबन्सी का बेटा था।
जानकारी के अनुसार वह अपनी दादी के साथ खेत पर काम कर रहे पिता व दादा को खाना पहुंचाने गया था। खेत पर काम कर रहे पिता व दादा के पास खाना रखने के बाद वह अपनी दादी के साथ सोन नदी पानी लाने चला गया। इसी दौरान बच्चे का पैर फिसल गया। जिसके कारण वह नदी में गिर गया।
यह देख उसकी दादी ने शोर मचाया। शोर सुनकर खेत में काम कर रहे बच्चे के पिता व दादा दौड़कर मौके पर पहुंचे और बच्चे को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाया। जब तक उसे निकाला जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग
घटना के बाद इसकी सूचना बड़ेम ओपी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही बड़ेम ओपी अध्यक्ष धनन्जय कुमार सिंह ने शव को अपनी कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र







Jul 14 2023, 09:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.6k