गिरिडीह:छत पर सूखे कपड़े उठाने के क्रम में 11000 वोल्ट तार की चपेट में आई महिला हुई मौत
गिरिडीह:मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में सिमरियाधौडा निवासी महिला सबीना खातून छत पर सूखे कपड़े उठाने गई थी। जबकि उसके घर के ऊपर से 11000 वोल्ट की विद्युत प्रवाहित तार थी। कपड़ा उठाने के दौरान विद्युत तार की चपेट में आ जाने के कारण गुरुवार को मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर टाउन थाना पुलिस ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर सदर हॉस्पिटल ले आई। जहां मृतका के शव का पोस्टमार्टम हुआ।बताया गया कि महिला के पति मो एजाज बाहर में कमाने गए हैं।उनको खबर कर दी गई है।
इधर सदर हॉस्पिटल से मुहल्ले वाले ने भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा को कॉल कर बुलाया। सिन्हा ने गिरिडीह सीओ से फोन पर बात की। सीओ गिरिडीह ने कहा कि तत्काल सरकारी सुविधा रिपोर्ट के बाद मिलेगा ही।
वहीं माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि बिजली विभाग को कई बार आवेदन दिया गया है किंतु बिजली विभाग इस पर कोई संज्ञान नही ले रहा है।जिससे यह हादसा हुआ।कहा कि भाकपा माले के कार्यकर्ता बिजली ऑफिस का घेराव करेंगे।श्री सिन्हा ने कहा कि मोहल्ला को लेकर मुआवजा के लिए आंदोलन करेगा। कहा,तमाम लोगो से अपील है कि इस मुहिम में खुलकर साथ आवे।
वहीं पूर्व वार्ड पार्षद मो शाहबाज आलम भी शुरू से अंत तक पीड़ित परिवार के साथ खड़े थे।उन्होंने भी कहा कि बिजली विभाग लापरवाह है।
मौके पर हासिम,राजा,रिजवान,हैदर,तनवीर,इरफान,राजन,वसीम,बीटू,छोटू,तावारक,मकसूद,इस्लाम,यूसुफ,इजाज आदि सदर हॉस्पिटल में मौजूद थे।पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
Jul 13 2023, 21:37