भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोगों से संपर्क कर समर्थन मांगा
गिरिडीह:भारतीय जनता पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान के तहत बगोदर विधानसभा क्षेत्र के सरिया में संपर्क से समर्थन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सरिया में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी विभिन्न लोगो से सम्पर्क कर समर्थन मांगा।
![]()
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा लोकसभा सांसद अन्नपुर्णा देवी ने सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में घर घर जाकर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए समर्थन की अपील की।
![]()
वहीं बागोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने केंद्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना,घर घर नल जल योजना,सबों को निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण, परिवार के हर लोगों का बैंकों में खाता, किसान सम्मान निधि योजना, निशुल्क अन्न खाद्यान्न चावल गेहूं उपलब्ध कराना, महिला सम्मान निधि के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर एवं चूल्हा उपलब्ध कराना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में बगोदर विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों,सांसद प्रतिनिधिगण, सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष,जिला परिषद सदस्यों सहित सैकड़ों भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता शामिल रहें।
Jul 13 2023, 19:14