मांडू विधायक जेपी भाई पटेल पहुंचे मांडू प्रखण्ड के तापिन 42 नंबर सीसीएल कलोनी, मिले पीड़ित परिवार से और दिए संतावना
हज़ारीबाग: आज गुरुवार को रामगढ़ जिला के मांडू प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत पिंडरा ग्राम 42 नंबर कालोनी के निवासी रंजीत चौहान की पुत्री संजना कुमारी, जिसकी उम्र लगभग 8 वर्ष है दिनांक 08/07/2023/ को 42 नंबर कलोनी के सीसीएल खदान में नहाने के कर्म में पैर फिसलने से डूब गई है जो, आज लगभग 6 दिन से उसका बॉडी नहीं मिला है.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह मांडू के लोकप्रिय विधायक जय प्रकाश भाई पटेल पहुंचकर उस पीड़ित परिवार के पिता रंजीत चौहान, एवं माता बैजयंती देवी से मिले और संतावना दिया डीसी से बात किए की इस बॉडी को निकालने के लिए नेवी बिशाखप पटनम से दिलाने का बात कही डीसी मैम ने आश्वासन दिया हैं की मैं बात करके जल्द ही भेजने का प्रयास करूंगी।।
इस क्रम में घटना स्थल पर विधायक पहुंचे और निरीक्षण किया इस दौरान खदान में बहुत सी खामियां मिली।
ये खदान तापीन नॉर्थ सीसीएल प्रोजेक्ट के अंदर लगभग 1 किलो मीटर आता है सीएसआर मदद के तहत जो बननी चाहिए जैसे छठ घाट, बाउंड्रीवाल , गेट,पानी का होदा, यह सब नहीं बनने के कारण आज ऐसा दर्दनाक घटना देखने को मिला। भविष्य में अगर सीएसआर के मदद के तहत इस खामियों को दूर नहीं किया गया तो यहां आने वाला दिन में भी घटना देखने को मिल सकता है।।
मौके पर उपस्थित बहेरा पंचायत के मुखिया देवकी महतो,विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी, तापिन् पंचायत के मुखिया बिनोद सिंह,समाज सेवी नेता मुमताज अंसारी,संदीप गुप्ता,जावेद अली,वार्ड सदस्य अजरूद्दीन अंसारी,बिरजुलाल चौहान,जलील अंसारी, किरिशना नूनियां,प्रभु मुनिया,सूरज चौहान,भीखन देव चौहान,जगरनाथ साव,अजीत चौहान,बैजू चौहान,बैजनाथ चौहान,सिव कुमार चौहान,सीमा देवी,प्रमिला देवी,सरिता देवी, जोती,सहित कई महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे।।
Jul 13 2023, 19:13