मेडिकल छात्रों को राहत, नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) को अगले आदेश तक के लिए किया स्थगित
नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। एनएमसी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाह पर नेक्स्ट परीक्षा को अगले दिशानिर्देश मिलने तक स्थगित कर दिया गया है। आपको बता दें कि अब एनएमसी कानून के अनुसार एमबीबीएस फाइनल ईयर, नीट पीजी और एफएमजीई की जगह अब नेक्स्ट परीक्षा होनी है।
फोर्डा इंडिया ने ट्वीट कर कहा, हम केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया व अनिल राधा आदित्य को सही समय पर समस्या सुलझाने के लिए धन्यवाद देते है। हमें उम्मीद है कि आगामी मसौदा सभी आईएमजी और एफएमजी छात्रों के लिए अधिक अनुकूल और तर्कसंगत होगा। इसे सुनिश्चित करने के लिए हम नेशनल मेडिकल कमीशन और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।'
बीते कई दिनों से एमबीबीएस के छात्र, खासतौर पर 2019 बैच के विद्यार्थी, नेक्स्ट एग्जाम का विरोध कर रहे थे। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने पिछले गुरुवार को कहा था कि 2019 एमबीबीएस वाला बैच नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट- NEXT ) के तहत नहीं आएगा और यह अगले बैच (2020) से लागू होगा। केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि केंद्र और राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ऐसा कोई निर्णय नहीं लेंगे जिससे छात्रों में भ्रम पैदा हो।
क्या है नेक्स्ट परीक्षा
एनएमसी कानून के अनुसार नेक्स्ट परीक्षा ही अब एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षा होगी। एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्रों को अंतिम वर्ष की परीक्षा की जगह नेक्स्ट परीक्षा में बैठना होगा। इसी के जरिए उन्हें डॉक्टरी करने का लाइसेंस मिलेगा। एमडी, एमएस जैसे मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन भी नेक्स्ट परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मिलेगा। विदेश से एमबीबीएस करके आए स्टूडेंट्स को भारत में डॉक्टरी का लाइसेंस हासिल करने के लिए अभी तक एफएमजीई की परीक्षा देनी होती थी, लेकिन अब उन्हें नेक्स्ट एग्जाम में बैठना होगा। यानी एफएमजीई, नीट पीजी और एमबीबीएस फाइनल ईयर एग्जाम की जगह एक कॉमन परीक्षा नेक्स्ट होगी।
नेक्स्ट का लगातार विरोध कर रहे थे मेडिकल छात्र
मेडिकल छात्रों का आरोप था कि एनएमसी ने किसी को बिना विश्वास में लिए नेक्स्ट परीक्षा की घोषणा की है। उन्हें इसकी तैयारी के लिए काफी कम समय मिलेगा। कुछ छात्रों ने नीट पीजी को नेक्स्ट से बेहतर बताया था। उनका यह भी कहना था कि अपनी एमबीबीएस की डिग्री पाने के लिए नेक्स्ट एग्जाम अलग से क्यों दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन विषयों की परीक्षा वे पास कर चुके हैं, उन्हें फिर उन्हीं विषयों की पढ़ाई कर उसकी परीक्षा देनी होगी।
Jul 13 2023, 16:41