हजारीबाग: नुक्कड़ नाटक टीम ग्रामीणों को बाजार हाट में अभियान चलाकर कर रही है जागरूक
हजारीबाग: चौपारण में ज़िला जनसंपर्क विभाग, हजारीबाग के तत्वावधान में गीत नाट्य प्रचार-प्रसार योजना 2023 में आमलोगों को जागरूक एवं जनभागीदारी के लिए आमजनों की स्थानीय भाषा- बोली में नुक्कड़ नाटक कर प्रेरित किया गया जा रहा है।
बुधवार को इस कडी में चौपारण प्रखंड के महराजगंज बाजार, पाण्डेयबारा भीड़ क्षेत्र में,युवा विकास केंद्र चौपारण की टीम ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर आम लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, इस दौरान सरकार के द्वारा संचालित कल्याणक योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
इस क्रम में सरकार की प्राथमिकता वाली मलेरिया बचाव एवं उसके रोकथाम, फलेरिया बचाव एवं उसके रोकथाम, वज्रपात, नशामुक्ति, सर्वजन पेंशन योजना,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, फूलों झानो आशीर्वाद, बिरसा हरित ग्राम योजना आदि के बारे में आम लोगों को जानकारी दी गई।
इस दौरान लोगों के बीच विभिन्न योजनाओं का पंपलेट, पोस्टर आदि का वितरण नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा किया गया। साथ ही लोगों को योजनाओं के लाभान्वित होने की अपील की गई।
Jul 13 2023, 13:15