झारखंड डीजीपी की अध्यक्षता में 22वी ओएससीसी की बैठक संपन्न, तेल चोरी एवं भूमि अधिग्रहण पर हुई चर्चा
रांची: आज 12 जुलाई को झारखंड पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में 22वी ओएससीसी की बैठक संपन्न हुई। बता दें कि यह ओएससीसी की बैठक वर्ष में दो बार होती है परंतु कोविड की वजह से 2019 में आयोजित 21वी बैठक के बाद आज यह बैठक हो रही है।
इस बैठक में ओएनजीसी, आइओसीएल एवं गेल के झारखंड में स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों में समस्या, समाधान एवं आपसी समन्वय से संबंधित बातो पर चर्चा होती है। इस बैठक में ओएनजीसी , आइओसीएल एवं गेल के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा प्रतिष्ठान एवं कार्य करने में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। समस्याओं को पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों से समन्वय स्थापित कर हल करने पर जोर दिया गया।
वही पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले नए प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण, विधि व्यवस्था एवं पाइप लाइन से अंतराजीय तेल चोर गिरोह से संबंधित सूचनाओं का आदान प्रदान संबंधित जिला के पुलिस अधीक्षक के साथ साथ मुख्यालय के नोडल अधिकारी से भी किया जाए।
ज्ञात हो कि पूर्व से ही इस कार्य स्थानीय पुलिस का भरपूर सहायता मिलता रहा है। वर्तमान में इस वर्ष आइओसीएल के पाइप द्वारा तेल चोरी की एक भी घटना नहीं हुई।
Jul 13 2023, 13:10