जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा का अधिकार 2009 की अवहेलना करने पर 43 स्कूलों को बंद करने का आदेश किया जारी
गिरिडीह: जिला शिक्षा पदाधिकारी -सह- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,गिरिडीह ने यू डाइस मैंडेंटरी फील्ड अपडेट के अद्यतीकरण नहीं किये जाने के कारण विद्यालय का यू डायस रद्द करते जिले के विभिन्न प्रखंडों में अवस्थित 43 स्कूलों को बंद करने के संबंध में आज आदेश जारी किया।
जारी आदेश में कहा गया है कि सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरताविभाग, राँची के पत्रांक 381 दिनांक 06.01.2023, पत्रांक 1305 दिनांक 13.04.2023 एवं अधोहस्ताक्षरी कार्यालय पत्रांक 208 दिनांक 08.02.2023. पत्रांक 408, दिनांक 17.03.2023, पत्रांक 465 दिनांक 14.04.2023, पत्रांक 723 दिनांक 28. 04.2023 पत्रांक 737 दिनांक 04.05.2023 पत्रांक 749 दिनांक 08.05.2023 पत्रांक 781 दिनांक 11.05.2023. पत्रांक 884 दिनांक 10.06.2023, पत्रांक 1041 दिनांक 08.07.2023
के आलोक में ई विद्यावहिनी में यू डाइस मैंडेंटरी फील्ड अपडेट के अद्यतीकरण कार्य दिनांक 31.03.2023 तक पूर्ण करना निर्धारित था।इस हेतु आपको बार बार आग्रह किया गया है।
परन्तु आपके विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की प्रविष्टि के कार्य को अबतक प्रारंभ नहीं किया गया है। पुनः दिनांक 26.06.2023 से 05.07.2023 तक प्रखण्ड स्तर पर कैम्प का आयोजन किया गया।
उक्त कैम्प में भी आप उपस्थित नही हुए, और नही कार्य को अभी तक प्रारंभ ही किया गया है, इससे ऐसा प्रतित होता है कि आपके द्वारा विभाग के प्रति असहयोगात्मक रवैया एवं बच्चों का डाटा छुपाने, "शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की अवहेलना, एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। कार्य प्रारंभ नही किये जाने के कारण आपके विद्यालय का यू-डायस कोड रद्द करते हुए बंद की जाती है, जिसके लिए आप स्वयं जबाबदेह हैं।
साथ कहा,उक्त ज्ञापांक 1062 गिरिडीह, दिनांक 12.07.2023. की प्रतिलिपि सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी / सभी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी को सूचानार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित करते हुए निदेश दिया जाता है कि उपरोक्त विद्यालयों की जाँच कर बंद करने हेतु विहित प्रपत्र में भर कर दिनांक 15.07.2023 तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगे।
साथ ही संबंधित विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का नामांकन नजदीकीय विद्यालयों में कराना सुनिश्चि करेगे ।
Jul 13 2023, 09:17