बड़ों के बीच के विवाद का बच्चों ने लिया बदला, एक ने अपने ही चचेरे भाइयों को प्लानिंग के तहत चाकू से वार कर करवाया घायल
औरंगाबाद : अभीतक तो हम सुनते और देखते आए हैं कि बच्चों की लड़ाई में बड़े भिड़े और जमकर मारपीट होती थी।लेकिन मंगलवार की शाम औरंगाबाद में एक अजीब मामला आया। जहां बड़ों के बीच के विवाद का बदला बच्चो ने ले लिया और दूसरे बच्चे के द्वारा चाकू से अपने ही चचेरे भाई को घायल करवा दिया।
खुदवां थाना क्षेत्र के लहसा गांव में मंगलवार की शाम बड़ों की आपसी विवाद का बदला बच्चो ने खेल खेल में ले लिया और अपने ही एक चचेरे भाई को चाकू से तथा दूसरे की डंडे से पिटाई कर घायल करवा दिया। आनन फानन परिजनों द्वारा दोनो बच्चो को इलाज के लिए रात्रि साढ़े आठ बजे सदर अस्पताल लाया। जहां दोनो का इलाज किया गया।
सदर अस्पताल में अपने बच्चो का इलाज करा रहे रितेश कुमार ने बताया कि उनका विवाद भाई के साथ चल रहा है और उसी विवाद के तहत आज खेल खेल में भाई के बच्चे मेरे बच्चों के साथ खेल खेल में एक प्लानिंग के तहत बेवजह झगड़ गए और इस मामले को एक भतीजे न गांव के बच्चे को उकसा दिया।
फिर क्या था बच्चे ने चाकू निकाली और मेरे बड़े बेटे 12 वर्षीय प्रियांशु कुमार को पेट में घुसेड़ दिया और छोटे बेटे 10 वर्षीय हिमांशु कुमार को पीट पीटकर घायल कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों के बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
रितेश ने बताया कि वे मरवतपर विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।उन्होंने पुलिस प्रशासन से कारवाई की मांग की हैं।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jul 12 2023, 20:11