हज़ारीबाग: राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय हजारीबाग द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन,चलाया गया सफाई अभियान
हज़ारीबाग: भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एन. एस. एस. ओ.) , के हजारीबाग, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 1 से 15 जुलाई 2023 के तत्वाधान में दिनांक 11 -07- 2023 को अमृत नगर उच्च विद्यालय, हजारीबाग परिसर में स्वच्छता सह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति पदक पुरस्कृत डॉ० बालेश्वर राम, समाजसेवी सह स्वच्छता एवं पर्यावरणविद, श्री मनोज कुमार, प्राचार्य, राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, हजारीबाग एवं पर्यावरणविद डॉ० बसंत कुमार मिश्रा उपस्थित रहे l
कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम एन. एस. एस. ओ. हजारीबाग के कर्मियों द्वारा रैली निकालकर विद्यालय परिसर में प्रवेश किया गया एवं परिसर की साफ सफाई की गई l इसके उपरांत विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित सभी लोगों को एन. एस. एस. ओ. हजारीबाग के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी सह कार्यालय प्रभारी श्री सूरज कुमार ने स्वच्छता का शपथ दिलाया एवं आस-पास के क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त करने का आह्वान कर स्वच्छता के बारे में जागरूक भी किया l
बतौर मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार ने वृक्षारोपण के महत्व को समझाया एवं छात्र छात्राओं से स्वच्छता एवं पौधारोपण संबंधित नारे भी लगवाए l इसके बाद अन्य अतिथि डॉ० बसंत कुमार मिश्रा व विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सुनील कुमार ने सभी लोगों एवं आगंतुकों का स्वच्छ पर्यावरण हेतु इस तरह के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आभार प्रकट किया l तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ० बालेश्वर राम ने स्वच्छ पर्यावरण का निर्माण करने एवं पूरे देश को स्वच्छ बनाने पर बल दिया l इसके पश्चात अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सहयोग से एन. एस. एस. ओ. हजारीबाग के कर्मियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्य किया गया एवं पौधों के बचाव हेतु बांस से बने जालियों के माध्यम से समुचित उपबंध कर दिया गया l
विदित हो कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार से जुड़े सभी कार्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा 1 से 15 जुलाई को मनाया जा रहा है l इस अवसर पर पूरे देश में साफ-सफाई अभियान, स्वच्छता शपथ, पौधारोपण सहित शौचालयों के प्रयोग, खुले में शौच से हानि एवं होने वाली बीमारियों के बारे में बताया जा रहा है l
Jul 12 2023, 16:16