सरहद पार से आई “प्रेम दीवानी” की मोहब्बत कहीं साजिश तो नहीं? वो सवाल जिससे सीमा हैदर पर हो रहा जासूस होने का शक
#seema_s_love_or_conspiracy_many_questions_are_raising
एक पाकिस्तानी महिला और एक हिन्दुस्तानी लड़का, ऑनलाइन गेम खेलते हुए मिले और एक-दूसरे को दिल दे बैठे।प्यार हुआ, इजहार हुआ और फिर महिला अपने बच्चों के साथ मुल्क छोड़ा, दो देशों को पार कर अपने प्रेमी से मिलने पहुंच गई। पाकिस्तान से भारत आई सीमा और सचिन की ये प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती। भारत और पाकिस्तान से जुड़े दो जोड़ों की फिल्मी कहानी गदर और वीर-जारा आज भी याद किए जाते हैं।आज सीमा और सचीन की कहानी भारत-पाकिस्तान में ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा बटोर रही है। हालांकि, इसके साथ ही ये सवाल भी उठ रहे हैं कि सीमा गुलाम हैदर सच में सिर्फ सचिन के प्यार में पाकिस्तान से नोएडा पहुंची थी या फिर वो कोई जासूस है। शायद यही वजह है कि सीमा हैदर सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है। पुलिस और दूसरी एजेंसियां पूछताछ कर रही है।
सीमा हैदर की हरकतें शक पैदा कर रही
सीमा हैदर की एंट्री को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ जांच एजेंसियों ने जेल में सीमा से पूछताछ की है। पाकिस्तान से चार बच्चों को लेकर आई सीमा हैदर की काबलियत और कुछ हरकतें शक पैदा कर रही हैं। इस वजह से कहीं वह आईएसआई एजेंट तो नहीं, इसका जवाब अभी नहीं मिल पाया है। पुलिस ने इस सवाल को केंद्रीय एजेंसियां के पाले में डाल दिया है।
पांचवीं पास सीमा कंप्यूटर और मोबाइल चलाने में है एक्सपर्ट
खास बात यह है कि पांचवीं पास सीमा हैदर हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा का अच्छा ज्ञान रखती है। इसके अलावा वह कंप्यूटर और मोबाइल चलाने में भी एक्सपर्ट है और इनकी बारीकियों की जानकारी रखती है। इस लव स्टोरी में एक सवाल ये भी उठता है कि आखिर एक सामान्य सी महिला को पब्जी खेलने और उसके जरिए किसी से बात करने की समझ कहां से आई। सीमा और सचिन ने पुलिस को जो कहानी बताई है उससे ये तो साफ है कि सीमा को टेक्नोलॉजी और फोन का इस्तेमाल सही तरीके से कब और कैसे किया जाता है इसके बारे में बाखूबी पता है।
जांच के दौरान मिले दस्तावेज बढ़ा रहे शक
जांच के दौरान पुलिस को सीमा के पास से फर्जी आधार कार्ड मिले थे। इसी आधार कार्ड को एडिट कर इसमें सीमा को सचिन का पति बताया गया था। सीमा हैदर के पास से मिले दस्तावेज भी उस पर शक के दायरे को बढ़ा रहे हैं। सीमा के उम्र संबंधी बयान में गड़बड़ी सामने आई है। सीमा के पहचान पत्र में जन्मतिथि 1 जनवरी 2002 है। इस हिसाब से सीमा हैदर अभी 21 साल की है, लेकिन सीमा अपनी उम्र 27 साल बताती है। ऐसे में साफ है कि या तो सीमा झूठ बोल रही है या उसका पहचान पत्र फर्जी है। सीमा हैदर के पास से 4 बर्थ सर्टिफिकेट बरामद हुए हैं। इसके अलावा 3 आधार कार्ड और 6 पासपोर्ट बरामद किए हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सीमा के पास इतने बर्थ सर्टिफिकेट और पासपोर्ट क्यों थे।
पुलिस को सीमा के पास से कई मोबाइल फोन मिले
सवाल ये भी है कि पुलिस को सीमा के पास से कई मोबाइल फोन भी मिले हैं। ये मोबाइल पूरी तरह से टूटे हुए हैं। एक फोन में तो पाकिस्तान का सिम भी लगा है। ऐसे में सवाल उठता है कि सीमा को इतने सारे फोन इस्तेमाल करने की जरूरत क्यों पड़ गई थी और अगर उन्होंने इन फोन का इस्तेमाल किया भी था तो इसे तोड़ा क्यों गया? सीमा हैदर से बरामद मोबाइल फोन से कई चैट भी डिलीट की गई है। पुलिस चैट भी डिलीट करने को लेकर भी पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही कोशिश की जा रही है कि चैट को रिकवर किया जा सके।
पाकिस्तानी आर्मी से कनेक्शन
सीमा हैदर का पाकिस्तानी आर्मी से भी कनेक्शन सामने आया है। सीमा के अनुसार उसका भाई 2022 में पाकिस्तान आर्मी में भर्ती हुआ था। सीमा ने रिपब्लिक भारत को बताया कि उसका भाई सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था और अब हवलदार है।
Jul 12 2023, 15:47