सावन की पहली सोमवारी पर बिहार के देवघर देवकुंड धाम में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब
औरंगाबाद: सावन की पहली सोमवारी पर बिहार का देवघर कहे जानेवाले बाबा दुधेश्वरनाथ की नगरी औरंगाबाद के गोह प्रखंड के देवकुंड धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। अहले सुबह से देर शाम तक शिव भक्ताें ने हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए बाबा दूधेश्वरनाथ पर जल अर्पित किया।
पहली सोमवारी पर बाबा दुधेश्वरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रविवार की रात से ही मंदिर परिसर में दूरदराज के इलाकों से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था।श्रद्धालुओं के दर्शन से पहले मंदिर के गर्भ गृह में च्यवनाश्रम मठ के मठाधीश कन्हैयानंद पुरी के नेतृत्व में बाबा दुधेश्वरनाथ का श्रृंगार, पूजन एवं अभिषेक किया गया। वहीं लगभग पौने चार बजे मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर के खोल दिया गया।
सबसे पहले कांवरियों व डाक बम को दर्शन कराया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों को दर्शन करने का मौका दिया गया। इस दौरान पटना के गायघाट और पुनपुन से जल लेकर प्रथम सोमवारी को बाबा दुधेश्वरनाथ को जल अर्पित करने आएं हजारों कांवरियों ने बाबा का जलाभिषेक किया।
श्रीराम द्वारा स्थापित नीलम के शिवलिंग के रूप में विराजे है बाबा दुधेश्वरनाथ
देवकुंड में बाबा दुधेश्वरनाथ मंदिर में शिव लिंग मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम द्वारा स्थापित है, जो नीलम पत्थर का है। यह शिवलिंग देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा द्वारा निर्मित मंदिर में विराजमान है।यहां सावन मास में पटना के गायघाट से गंगाजल लेकर पैदल 112 किलोमीटर की यात्रा कर जलाभिषेक करने की परंपरा है।
बिहार के बंटवारे के बाद देवघर के झारखंड राज्य में चले जाने के बाद यह स्थल बिहार के देवघर के नाम से मशहूर हो गया है।
महिला व पुरूष श्रद्धालुओं के लिए कराई गई है बैरिकेटिंग-
मंदिर के गर्भगृह में दर्शन को लेकर स्थानीय प्रशासन व मंदिर कमेटी के द्वारा व्यवस्थाएं भी की गई है।
भीड़ के कारण किसी तरह की अव्यस्था का माहौल उत्पन्न नही हो, इसको लेकर पुरूष व महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग बैरिकेटिंग कराई गई है। पहले दिन सोमवार को श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के लिए ज्यादा देर तक लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ा। वहीं दर्शन-पूजन का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।
देवकुंड थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार सहित सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी, सैकड़ों महिला-पुरूष बल के साथ अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव मिश्रा, संजय कुमार, सुमित मिश्रा, विकास कुशवाहा के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मेला में डटे हुए दिखें।
Jul 12 2023, 09:43