मिठाई में मिली बिच्छू की डंक,खाते ही बच्चा लगा लोटने,की उल्टियां
गिरिडीह:शहर में मकतपुर स्थित सुदर्शन स्वीट्स एंड नमकीन दुकान की मिठाई खाने से एक बच्चा मौत के मुंह से बाहर निकला है। बच्चे का इलाज प्राइवेट क्लीनिक में चल रहा है।
जानकारी दी गई कि बच्चे ने सुदर्शन मिठाई दुकान की मिठाई खाया था,जिसमें बिच्छू का डंक पाया गया। मिठाई के सेवन से बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे एक क्लिनिक में भर्ती कराया गया।
दरअसल बीबीसी रोड के आजाद नगर निवासी कृष्णा तुरी सुदर्शन नामक मिठाई दुकान से दो तरह की मिठाई लेकर अपने घर गए। जिसके बाद एक डब्बे की मिठाई 3 बच्चों ने खाई। वही दूसरे डब्बे की मिठाई उनके एक बेटे ने खाया। खाने के 5 मिनट बाद वह जमीन पर सोकर लोटने लगा और उल्टी करने लगा। परिजनों ने घबराकर उसे दवा भी खिलाई, लेकिन कोई आराम नहीं हुआ। जिसके बाद आनन-फानन में एक प्राइवेट क्लीनिक में बच्चे को भर्ती किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा था।
इस बाबत बच्चे के पिता कृष्णा तुरी ने बताया कि जब इस बात की शिकायत और बिच्छू के डंक को दिखाने के लिए दुकान पहुंचे तो वहां पर पूछताछ मैंने किया। उन्होंने कहा कि हम दुकान पर सिर्फ असलियत दिखाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन मेरे साथ उल्टा लड़ाई करने लगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की दुकानों को जिला प्रशासन बंद करें। इस तरह के दुकान बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
Jul 11 2023, 20:37