बंगाल पंचायत चुनाव के बाद मतगणना के बीच हिंसा जारी, भाजपा विधायक को मिली हमले की धमकी, बीरभूम में सीपीएम का प्रदर्शन, आगजनी
पश्चिम बंगाल के बीजेपी विधायक और महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि इस पंचायत चुनाव में लोगों की हत्याएं हुईं और हमारी सीएम और 'भाइपो' जिन्होंने बड़े-बड़े दावे किए थे कि यह शांतिपूर्ण चुनाव होगा, उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है। गोलीबारी हुई, मेरे निर्वाचन क्षेत्र में बमबारी हुई, फर्जी मतदान हुआ। इसलिए, हमें इस चुनाव से कोई उम्मीद नहीं है। कई मतगणना केंद्रों पर भाजपा के मतगणना एजेंटों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। मुझे जानकारी मिली है कि जहां मैं बैठी हूं, वे आज दोपहर तक यहां हमला कर देंगे।
बीरभूम जिले के नानूर में मतगणना केंद्र में सीपीएम एजेंट को प्रवेश ना करने देने के खिलाफ सड़क पर टायर जलाकर सीपीएम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं सीपीएम का विरोध तृणमूल और पुलिस के खिलाफ है। बता दें कि बीरभूम जिले के किरणाहार में मतगणना केंद्र में भाजपा एजेंट समेत विरोधी एजेंट को प्रवेश नहीं करने दिया गया। पूर्व बर्दवान जिले के कटवा में मतगणना केंद्र में सीपीएम और भाजपा एजेंट और प्रार्थी को प्रवेश नहीं करने देने का आरोप दोनों दलों ने लगाया है।
बोले राज्यपाल सीवी आनंद बोस
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस कहते हैं, "बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी रहेगी, हम निश्चित रूप से नियंत्रण कक्ष के उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे जो राजनीतिक नियंत्रण कक्ष में बैठते हैं और मैदान पर गुंडों को मार्गदर्शन या रिमोट कंट्रोल करते हैं। यह एक संपूर्ण कार्रवाई होगी." निश्चित रूप से बहुत कड़ी कार्रवाई होगी क्योंकि यह हिंसा नई पीढ़ी के भविष्य को प्रभावित कर रही है...हम बंगाल को नई पीढ़ी के रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाएंगे...''
बंगाल में आज भी हिंसा, मतगणना केंद्र जा रहे भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर टीएमसी ने किया हमला
पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाना के गलसी एक ब्लॉक के महाकाली विद्यालय मतगणना केंद्र जा रहे भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर सत्तारुढ़ तृणमूल ने हमला कर दिया। जिसमें घायल भाजपा के एक कार्यकर्ता और कांग्रेस के दो कार्यकर्ता मानकर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती हैं। भाजपा और कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है। हालांकि, तृणमूल ने इससे इनकार कर दिया है।
Jul 11 2023, 19:11