मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 17 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का हुआ वितरण
हज़ारीबाग: जिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत समाहरणालय सभागार में विभिन्न प्रखंडों के लाभुकों के बीच उपायुक्त नैंसी सहाय के हाथों परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
आज 11 जुलाई को संपन्न हुए वितरण कार्यक्रम में 17 लाभुको को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ दिया गया।
मौके पर उपायुक्त ने अलग अलग प्रखंडों से आए लाभुको से कहा कि यह योजना आपके आय को बढ़ाने में मदद करेगा। उन्होंने सभी लाभुको से योजना का सदुपयोग करने की नसीहत दी।
उपायुक्त ने उपस्थित लाभुकों को शुभकामनाएं देते हुए वाहनों की चाभी तथा व्यवसाय से लिए ऋण स्वीकृति का सांकेतिक चेक सौंपा।
परिसंपत्ति वितरण की सूची
इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि आज 8 लाभुकों के बीच ट्रैक्टर,3 लाभूकों को स्कार्पियो वाहन,1 लाभूक को बोलेरो पिकअप तथा 5 लाभुकों को व्यवसाय के लिए चेक का वितरण समेत कुल 1,49,38,351किया गया है। उन्होंने जिला के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के लाभुकों को इस योजना का लाभ लेने की अपील की।
मौके पर मांडू विधायक जे.पी.पटेल, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल मौजुद रहे।
Jul 11 2023, 18:16