डीएम ने जिला परिवहन कार्यालय का किया निरीक्षण, किए कार्यो की समीक्षा
मोतिहारी : आज दिनांक 11 जुलाई को जिलाधिकारी द्वारा जिला परिवहन कार्यालय का निरीक्षण एवं चल रही योजनाओं की संबंधित पदाधिकारी से समीक्षा की गई।
जिला परिवहन कार्यालय में उपस्थित आमलोगों से बातचीत के क्रम में कार्यालय कार्यशैली की सुविधाओं एवं समस्याओं से वे अवगत हुए ।
निरीक्षण के क्रम में कार्यालय की प्रबंध व्यवस्था, सी डब्ल्यू जे सी, एम जेसी, नीलाम पत्र वाद, राजस्व वसूली, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आदि की जानकारी उन्होंने प्राप्त की ।
नावों का निबंधन- निजी 312, सरकारी 93, कुल 405
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का कुल लक्ष्य 2772 के विरुद्ध 1912 लाभुकों को भुगतान किया गया है ।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना ( एंबुलेंस) का लक्ष्य 54 के विरुद्ध 36 का भुगतान किया गया है ।
प्रदूषण जांच केंद्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 8 प्रखंडों में मशीन एवं उपस्कर की लागत मूल्य का 50% अथवा ₹300000 अधिकतम प्रोत्साहन राशि भुगतान का प्रावधान किया गया है ।
ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रियों के सुगम परिवहन सेवा उपलब्ध कराने हेतु बस पड़ाव/ यात्री शेड निर्माण
प्रथम चरण में लक्ष्य 23 पूर्ण 21
द्वितीय चरण में 29 लक्ष्य के विरुद्ध 8 पूर्ण, 14 निर्माणाधीन ।
तृतीय चरण में लक्ष्य 20, पूर्ण चार, 11 निर्माणाधीन ।
जिले में निजी क्षेत्र में 3 मोटर वाहन चालन प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना हेतु लक्ष्य का निर्धारण किया गया है ।
ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, मोतिहारी द्वारा किया गया है ।
हिट एंड रन के मामलों में मुआवजा भुगतान में प्राप्त आवेदन 100, स्वीकृतआवेदन 78, अनुमंडल पदाधिकारी से अनुशंसा प्राप्त 3, अनुमंडल स्तर पर लंबित आवेदन अट्ठारह , त्रुटि निराकरण हेतु एक ।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, सहायक परिवहन पदाधिकारी सहित संबंधित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
Jul 11 2023, 18:10