मोतिहारी: माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा बिहार कल्याण नियमावली - 2012 क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति की हुई समीक्षा बैठक
मोतिहारी: आज दिनांक 10.07.2023 को जिलाधिकारी , मोतिहारी की अध्यक्षता में माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा बिहार कल्याण नियमावली - 2012 क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
अनुमंडल स्तरीय लंबित वादों के निष्पादन हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अविलम्ब लंबित वादों की सुनवाई पूरी करने एवं त्वरित गति से मामलों का निष्पादन करने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सभी अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
टॉल फ्री एल्डर लाईन नम्बर 14567 के प्रचार प्रसार हेतु निदेशित किया गया । यह एल्डर हेल्प लाईन केन्द्रिकृत हेल्पलाईन नम्बर है, इस हेल्पलाईन नं पर वरिष्ठ नागरिक / वृद्धजन (60 वर्ष से उपर) वाले व्यक्ति अपनी समस्याओं का शिकायत कर सकते हैं। प्राप्त शिकायत को त्वरित गति से निष्पादन हेतु जिला समन्वयक द्वारा दोनों पक्षों से समन्वय स्थापित कर मामलों के निष्पादन की कार्रवाई की जाती है ।
सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा बिहार कल्याण नियमावली - 2012 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निदेश दिया गया। ताकि असहाय वृद्धिजनों को घर से बाहर निकालने एवं उन पर अत्याचार करने वालों पर विधिसंवत् कार्रवाई की जा सके ।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, सहायक समाहर्ता, सिविल सर्जन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।
Jul 11 2023, 14:52