*चौकी प्रभारी ने कावड़िया यात्रा और मुहर्रम पर सुरक्षा इंतजाम के लिए किया बैठक*
दिलीप उपाध्याय
संतकबीरनगर / खलीलाबाद ।कांटे चौकी प्रभारी हरेंद्र राय ने कांवरिया यात्रा मोहर्रम के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने बताया रूट डायवर्जन में कोई भी वाहन चलने नहीं दिया जाएगा कावड़ यात्रा कर रहे सभी भक्तों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं सावन के पूरे महीने में रविवार रात्रि 8:00 बजे से लेकर सोमवार को रात्रि 8:00 तक रोटा डायवर्जन रहेगा ।
कावड़ यात्रा के लिए हाईवे डायवर्जन के लिए अभी तक समय कंफर्म नहीं हो सका है ! वहीं मुहर्रम को लेकर भी पूरी तरह से अलर्ट दिखे, संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की बात दोहराई चुरेब में तहजिए के विसर्जन को लेकर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही कई वर्षों से लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुरेब के कैंपस में ही ताजिए का विसर्जन करते हैं चले आ रहे हैं।
जिससे कभी-कभी विवाद की भी स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है, उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के अतिरिक्त किसी और जगह ताहजिए का विसर्जन कराया जाएगा । बैठक में मुख्य रूप से हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सचान अशोक सिंह मुरली मनोहर राम रतन तिवारी अजय सिंह कांस्टेबल संतोष चौहान अमरजीत यादव बबल यादव सोहन कुमार आदि लोग शामिल हुए।
Jul 11 2023, 13:23