पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की की वोटिंग जारी, नतीजों के बीच भी बवाल, राज्यपाल ने हिंसा करने वालों को दी चेतावनी
#west_bengal_panchayat_polls_results
पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। मतों की काउंटिंग आठ बजे से जारी है। हालांकि कई मतगणना केंद्रों पर अभी तक काउंटिंग शुरू नहीं हुई है। मतगणना केंद्रों के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात है। इस बीच, कई जगहों से फिर हिंसा की खबरें आ रही है।
कानून तोड़ने वालों को राज्यपाल ने दी सख्त चेतावनी
राज्यपाल सीवी आनंद बोस दिल्ली से आज कोलकाता पहुंचे। कोलकाता पहुंचने पर राज्यपाल ने कहा कि हिंसा भविष्य को प्रभावित करेगी। हिंसा पर लगाम लगना जरूरी है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा है कि जो भी कानून को तोड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बंगाल में बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी रहेगी। आज राज्यपाल हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। राज्यपाल सीवी आनंद बोस भांगर और कैनिंग सहित दक्षिण 24 परगना जिले का दौरा करेंगे।
भाजपा समर्थकों के साथ मारपीट
उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के हसनाबाद के रामपुरी में भाजपा समर्थकों के साथ मारपीट की खबर है। जानकारी के मुताबिक, उनके घरों में टीएमसी कार्यकर्ताओं की ओर से तोड़फोड़ करने के आरोप लगे हैं।
बीरभूम के सीपीआईएम का प्रदर्शन
बीरभूम के किन्नाहार में सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। कथित तौर पर बीरभूम के किन्नाहार में सीपीआईएम एजेंटों को काउंटिंग में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। इसके विरोध में सीपीएम कार्यकर्ता सड़क पर टायर जलाकर रास्ता अवरुद्ध कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
मालदा में लाठीचार्ज
मालदा में मतगणना केंद्र पर भारी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पंचायत समिति की 9730 सीटों में से 991 पर टीएमसी ने पहले ही जीत हासिल कर ली है।
इससे पहले शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों की पंचायतों में आठ जुलाई को वोटिंग हुई थी। इस दौरान हिंसा में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इसके बाद सोमवार यानि 10 जुलाई को 19 जिलों में कुल 696 बूथों पर फिर से मतदान कराया गया। मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 175 बूथों पर दोबारा मतदान हुआ। वहीं, मालदह की 109 बूथों पर दोबारा वोटिंग हुई. कूच बिहार में 53 बूथ और नादिया में 89 बूथों पर दोबारा मतदान हुआ। वहीं, उत्तर चौबीस परगना की 46 बूथों पर सोमवार को फिर से वोटिंग हुई। वहीं, पूर्वी मेदिनीपुर के 31 और हुगली की 29 बूथों पर जनता ने दोबारा वोटिंग की।
Jul 11 2023, 10:38