गिरिडीह: राज्य आवास कर्मी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर माले विधायक विनोद सिंह को सौंपा ज्ञापन,कही पहल करने की बात
गिरिडीह:राज्य आवास कर्मी संघ ने अपने मांग को लेकर आज भाकपा माले के बगोदर विधायक विनोद सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। स्थानीय परिसदन भवन में इस हेतु संघ से जुड़े लोगों ने विधायक से मुलाकात की और उन्हें अपनी ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव, गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा तथा माले के गिरिडीह नगर के नेता नौशाद अहमद चांद भी मौजूद थे।
दिए गए ज्ञापन में संघ की ओर से कहा गया कि उनकी संख्या पूरे राज्य में 600 से भी अधिक है, और विगत 6 वर्षों से वे आवास निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। लेकिन उनकी नियुक्ति प्रशासी पदवर समिति से स्वीकृति के बिना ही कर दिए जाने के कारण उन्हें वांछित लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे वे लोग आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं। इस वजह से वे भीषण महंगाई के इस दौर में भी बेहद ही कम मानदेय पर काम करने को विवश हैं।
उनकी बातों को सुनने के बाद माले विधायक ने गंभीरता से इसपर पहल करने का भरोसा दिया। साथ ही कहा कि, केंद्र सरकार ने कई योजना आधारित कर्मियों के लिए फंड देना कम कर दिया या बंद कर दिया है,जिस कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। कहा कि, सरकारों को पहले से कार्यरत सभी अनुबंधकर्मियों के स्थायीकरण की दिशा में बढ़ना चाहिए।
मौके पर सुमित कुमार, अजय कुमार,मो जावेद, राजकुमार,अभिषेक,पवन, दिनेश,संतोष,अजीत, दीपशिखा, प्रियंका,दिलीप, शुभम,सन्नी आदि मौजूद थे।
Jul 10 2023, 22:32