न्यायालय में लंबित वादों के निष्पादन में तेज़ी लाने के लिए ज़िला स्तरीय एंपावर्ड कमिटी की पहली बैठक हुई सम्पन्न।
हज़ारीबाग: न्यायालय में लंबित वादों के निष्पादन में तेज़ी लाने सहित वादों को फ़ॉलो अप करने के लिए ज़िला स्तरीय एंपावर्ड कमिटी की पहली बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर गठित अधिकार प्राप्त ज़िला स्तरीय समिति ज़िला स्तर पर विभिन्न विभागों के न्यायालयों में लंबित वादों के निस्पादन की समीक्षा करेगी।
ज़िला में अधिकार प्राप्त ज़िला स्तरीय गठित समिति वादों के निष्पादन में ज़रूरी प्रक्रियाओं को पूरी करने, दस्तावेजों को उपलब्ध कराने आदि की मासिक समीक्षा कर न्यायालय को मदद करेगी।
इस समिति की अध्यक्षा उपायुक्त अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी, सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक अथवा नामित पुलिस अधिकारी, अधिवक्ता के रूप में लोक अभियोजक एवं विधि शाखा प्रभारी बनाए जाने का प्रावधान किया गया है।
उपायुक्त ने कहा समिति ख़ासकर न्यायालय में वर्षों से लंबित पड़े वादों की समीक्षा कर फॉलोअप कराने का काम कराएगी। उन्होंने कहा बिजली, पानी, भु-अर्जन मुआवजा, पुलिस आदि मुकदमा मामलो के संदर्भ में संबंधित विभागीय अधिकारी तत्परता से वादों के निष्पादन में रुचि रखें।
सर्टिफिकेट केस के मामले में लंबित मामलों को समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश भूमि सुधार उपसमाहर्ता को दिया। लेटलतीफी, गैरजिम्मेवार अधिकारी कर्मी पर जिम्मेवारी तय की जाएगी।
बैठक में उपायुक्त के अलावा प्रशिक्षु समाहर्ता, लोक अभियोजक, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक, विधि शाखा प्रभारी सहित बिजली, पानी अन्य कार्यपालक अभियंता मौजूद थे।
Jul 10 2023, 21:00