गिरिडीह:बदमाशों ने सरे आम टोटो में बैठी महिला से तीन लाख रुपए के सोने के कंगन छीन हुए फरार
गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रोड स्थित जेएमएम कार्यालय के समीप रविवार को दिनदहाड़े चार बदमाशों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है।
इस घटना में कोलडीहा निवासी महिला सहना खातून से बदमाशों ने अपने को पहले सुरक्षा पुलिस बताते हुए लाखों रुपए के सोने के कंगन लेकर फरार हो गए। इस सम्बंध में महिला ने लिखित आवेदन नगर थाने में दी है।
इस बाबत महिला ने बताया कि वे अपने रिश्तेदार के साथ शहर के कालीबाड़ी चौक से टोटो पर सवार होकर अपने घर कोलडीहा आ रही थी। इसी बीच बस स्टैंड के नीचे झामुमो कार्यालय के समीप सबसे पहले एक युवक बाइक से पहुंचकर अपने आप को सुरक्षा पुलिस बताते हुए टोटो को रोक दिया।
इसी बीच एक एक करके अन्य तीन युवक भी वहां पहुंच गए। जिसके बाद टोटो पर सवार रिश्तेदार का गर्दन घुमा कर महिला के हाथ में पहने सोने के कंगन को खोलने के लिए कहने लगा। इस बीच महिला ने अपने दोनों हाथ में पहने चारों चूड़ी को खोल कर अपने हैंड पर्स में रख लिया।
इस दौरान बदमाशों ने हैंड पर्स लेकर बस स्टैंड की ओर फरार हो गए। महिला ने बताया कि चारों 70 ग्राम के कंगन थे। जिसका मूल्य लगभग 3 लाख रुपए था।
Jul 10 2023, 15:21