मंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे टेट पास सहायक अध्यापकों ने उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी को सौंपा ज्ञापन
गिरिडीह:झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के सदस्यों ने शनिवार को झरीलाल महतो के नेतृत्व में गिरिडीह के डुमरी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों सहायक अध्यापक मद्य एवं निषेध मंत्री बेबी देवी के अलारगो स्थित आवास का घेराव करने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत पहुंचे।
सांकेतिक घेराव कार्यक्रम के बाद मंत्री को विस्तार से टेट पास को वेतनमान दिए जाने की मांग को लेकर सकारात्मक बाते हुई।
इस दौरान मंत्री पुत्र अखिलेश महतो ने कहा कि दिवंगत शिक्षा मंत्री टेट पास को वेतनमान देने के पक्ष में थे। लेकिन किसी कारणवश से वेतनमान नही मिल पाया। अब वे अपने पिता जी के सपने को पूरा करने का प्रयास करेंगे।वहीं मंत्री ने वेतनमान के लिए बहुत जल्द मुख्यमंत्री से वार्ता करने का भरोसा प्रतिनिधिमंडल को दिया।
मौके पर मुख्य रूप से झरीलाल महतो, मनोज शर्मा,सज्जाद हुसैन,मजहर आलम,हरी तुरी,
रंजित कुमार,डोमन महतो,हरिहर मोदी,बासुदेव यादव, सुभाष महतो,सुरेश रजक,बसंतीकुमारी,विश्ववनाथ महतो,अख्तर अंसारी,साबिरअंसारी,प्रकाश मिश्रा,सुमन
महतो,सोहनलाल महतो,विवेक,नकुल महतो, बिनोद महतो,शहाबुद्दीन आदि दर्जनों सहायक अध्यापक उपस्थित थे।
Jul 09 2023, 22:40