टायर फैक्ट्री को हटाने हेतु ग्रामीणों का आंदोलन हुआ तेज,संबंधित अधिकारियों को देंगे ज्ञापन
गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टिकोडीह विद्यालय परिसर में टायर फैक्ट्री श्री जैन इंटरप्राइजेज को बंद कराने की मांग को लेकर रविवार को सैकड़ों ग्रामीण गोलबंद हुए।
इस दौरान टायर फैक्ट्री को बंद कराने की मांग को लेकर उपायुक्त के नाम एक आवेदन तैयार किया गया। आवेदन के माध्यम से बताया गया कि सदर प्रखंड के विश्वासडीह में श्री जैन इंटरप्राइजेज विश्वासडीह नामक एक टायर फैक्ट्री संचालित है। इस फैक्ट्री में पुराने टायरों को जलाकर केमिकल के माध्यम से तेल निकाला जाता है। इस क्रम में फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुआं तथा गैस से गंभीर बीमारियां हो रही है।
बताया गया कि इस बीमारी की चपेट में 5 गांवों के लगभग 10 हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं। वही फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर सरकारी विद्यालय संचालित रहने के कारण बच्चों को भी परेशानी हो रही है। जिसके कारण बच्चे स्कूल जाना छोड़ दिए हैं। धुआं और गैस के कारण कई गंभीर बीमारियों का रूप ले चुका है। आवेदन में बताया गया कि यदि जल्द से जल्द इस विषय पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो बाध्य होकर पांच गांव के ग्रामीण आंदोलन करेंगे।
बैठक में उपस्थित भाजपा नेता चुन्नू कांत ने कहा कि ग्रामीणों को व्यापार करने से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में संचालित 4 प्लांट से निकलने वाली जहरीली गैस और धुए से ग्रामीण परेशान हैं। फैक्ट्री संचालक प्रदूषण नियंत्रण का उपाय करें, वरना जनता जाग चुकी है फैक्ट्री को हर हाल में बंद करवाया जाएगा। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार साव ने बताया कि फैक्ट्री को बंद कराने की मांग को लेकर शनिवार को लोगों को जागरूक किया गया था।अब इस संबंध में बैठक कर उपायुक्त,पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,मुख्य सचिव झारखंड, अनुमंडल पदाधिकारी, केंद्र और राज्य सरकार के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस अधीक्षक गिरिडीह और थाना प्रभारी मुफस्सिल के नाम आवेदन तैयार किया गया है।सोमवार को सभी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि जहरीली गैस से आम जनता परेशान है। लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। वही बच्चे और बूढ़े इससे ज्यादा प्रभावित हो चुके हैं। मौके पर मुखिया मीना देवी दिलीप साव विकास कुमार तिवारी सुमित कुमार साव राजकिशोर साव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
Jul 09 2023, 19:58