क्या बाबूलाल को प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद 28 जुलाई से होने वाला मानसून सत्रमें इस बार झारखंड को मिल सकता नेता प्रतिपक्ष
झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र इस बार 28 जुलाई से आहूत किया जाएगा। सत्र को लेकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक सूचना जारी नही की गई है। मॉनसून सत्र हंगामेदार होने की संभावना है।
बाबूलाल मरांडी को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही अब नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर कौन होगा? आगामी होने वाले मॉनसून सत्र में यह उम्मीद जताई जा रही है कि झारखंड को नेता प्रतिपक्ष मिल जाएगा। नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली होने के कारण लोकायुक्त और सूचना आयुक्त जैसे संवैधानिक पदों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है।
हालांकि पार्टी में विधायक दल के नेता को लेकर मंथन शुरू हो चुका है। बीजेपी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी गोटी बैठाना शुरू कर दिया है। बीजेपी यह प्रयास करेगी कि ऐसे व्यक्ति को मौका मिले, जो लंबे समय तक नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता रखें। ऐसे में अगर युवा विधायकों की बात करें तो सामान्य वर्ग से आने वाले अनंत ओझा, ओबीसी से विरंची नारायण और एससी वर्ग से अमर बावरी का नाम आ रहा हैं। वही एसटी वर्ग से बात करें तो नीलकंठ सिंह मुंडा भी रेस में हैं। अगर बीजेपी सीनियर नेताओं को मौका देती है तो इसमें सीपी सिंह का नाम सामने आ रहा है।
Jul 09 2023, 10:14