2023 में नए स्वरूप में दिखेगा नमो फुटबॉल टूर्नामेंट,नमो जर्सी में दिखेगा स्थानीय कारीगरों का हुनर- मनीष जायसवाल
हज़ारीबाग: नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 के आयोजन की तैयारी का जायजा लेने के बाद विधायक मनीष जायसवाल ने बताया 2023 में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट एक नए स्वरूप में दिखेगा।
हजारों खेल प्रतिभा एक साथ स्थानीय कलाकारों के हुनर से निर्मित नमो जर्सी से लैस होकर मैदान में उतरेंगे और अपने कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे। वर्तमान वर्ष नमो जर्सी की विशेषता होगी क्या दर्जनों आकर्षक रंगों के साथ शत- प्रतिशत हजारीबाग में हुए स्टिचिंग और प्रिटिंग के साथ पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान को चरितार्थ करते हुए इसे मजबूती प्रदान करेगा।
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए सभी को नमो जर्सी और सभी फुटबॉल टीम को फुटबॉल मुहैया कराया जाता है। पिछले 5 वर्षों में इस टूर्नामेंट में बेमिसाल ख्याति प्राप्त की है और ना सिर्फ हजारीबाग बल्कि झारखंड के अन्य जिलों में भी इस टूर्नामेंट की चर्चा आम होती जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस टूर्नामेंट के आयोजन का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के बीच खेल की महत्ता को रखते हुए उनके कलात्मक प्रतिभा का उत्थान कर उन्हें एक बेहतर मंच प्रदान करना है ।
Jul 08 2023, 20:51