राँची: केवीके का छठा वार्षिक जोनल वर्कशॉप आज से शुरु
रांची. छठा केवीके एनुअल जोनल वर्कशॉप का आयोजन आठ जुलाई से रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट मोरहाबादी में हो रहा है. 10 जुलाई तक आइसीएआर-एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एप्लिकेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट (अटारी) पटना के तत्वावधान में आयोजित वर्कशॉप सुबह नौ बजे शुरू होगा.
इस अवसर पर आइसीएआर एडीजी डॉ आरके सिंह, बीएएसयू पटना के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह, डीआरपीसीएयू पूसा के कुलपति डॉ पीएस पांडेय, सबौर कृषि विवि भागलपुर के कुलपति डॉ डीआर सिंह, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद, आइसीएआर के डीडीजी डॉ यूएस गौतम, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ देवकरण, डॉ अंजनी कुमार, डॉ आरके सोहाने विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
Jul 08 2023, 16:22