/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz क्या बाबूलाल को प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद 28 जुलाई से होने वाला मानसून सत्रमें इस बार झारखंड को मिल सकता नेता प्रतिपक्ष Ranchi
क्या बाबूलाल को प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद 28 जुलाई से होने वाला मानसून सत्रमें इस बार झारखंड को मिल सकता नेता प्रतिपक्ष


झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र इस बार 28 जुलाई से आहूत किया जाएगा। सत्र को लेकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक सूचना जारी नही की गई है। मॉनसून सत्र हंगामेदार होने की संभावना है।

बाबूलाल मरांडी को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही अब नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर कौन होगा? आगामी होने वाले मॉनसून सत्र में यह उम्मीद जताई जा रही है कि झारखंड को नेता प्रतिपक्ष मिल जाएगा। नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली होने के कारण लोकायुक्त और सूचना आयुक्त जैसे संवैधानिक पदों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है।

हालांकि पार्टी में विधायक दल के नेता को लेकर मंथन शुरू हो चुका है। बीजेपी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी गोटी बैठाना शुरू कर दिया है। बीजेपी यह प्रयास करेगी कि ऐसे व्यक्ति को मौका मिले, जो लंबे समय तक नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता रखें। ऐसे में अगर युवा विधायकों की बात करें तो सामान्य वर्ग से आने वाले अनंत ओझा, ओबीसी से विरंची नारायण और एससी वर्ग से अमर बावरी का नाम आ रहा हैं। वही एसटी वर्ग से बात करें तो नीलकंठ सिंह मुंडा भी रेस में हैं। अगर बीजेपी सीनियर नेताओं को मौका देती है तो इसमें सीपी सिंह का नाम सामने आ रहा है।

राँची: केवीके का छठा वार्षिक जोनल वर्कशॉप आज से शुरु


रांची. छठा केवीके एनुअल जोनल वर्कशॉप का आयोजन आठ जुलाई से रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट मोरहाबादी में हो रहा है. 10 जुलाई तक आइसीएआर-एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एप्लिकेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट (अटारी) पटना के तत्वावधान में आयोजित वर्कशॉप सुबह नौ बजे शुरू होगा.

 इस अवसर पर आइसीएआर एडीजी डॉ आरके सिंह, बीएएसयू पटना के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह, डीआरपीसीएयू पूसा के कुलपति डॉ पीएस पांडेय, सबौर कृषि विवि भागलपुर के कुलपति डॉ डीआर सिंह, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद, आइसीएआर के डीडीजी डॉ यूएस गौतम, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ देवकरण, डॉ अंजनी कुमार, डॉ आरके सोहाने विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

राँची: केवीके का छठा वार्षिक जोनल वर्कशॉप आज से शुरु

रांची. छठा केवीके एनुअल जोनल वर्कशॉप का आयोजन आठ जुलाई से रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट मोरहाबादी में हो रहा है. 10 जुलाई तक आइसीएआर-एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एप्लिकेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट (अटारी) पटना के तत्वावधान में आयोजित वर्कशॉप सुबह नौ बजे शुरू होगा.

 इस अवसर पर आइसीएआर एडीजी डॉ आरके सिंह, बीएएसयू पटना के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह, डीआरपीसीएयू पूसा के कुलपति डॉ पीएस पांडेय, सबौर कृषि विवि भागलपुर के कुलपति डॉ डीआर सिंह, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद, आइसीएआर के डीडीजी डॉ यूएस गौतम, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ देवकरण, डॉ अंजनी कुमार, डॉ आरके सोहाने विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

आज पतंजलि रेसिडेंशियल कॉलेज फॉर सिविल सर्विसेज का उद्घाटन आज,वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव होंगे मुख्य अतिथि

  


रांची. पतंजलि रेसिडेंशियल कॉलेज फॉर सिविल सर्विसेज के नये आवासीय परिसर का उद्घाटन शनिवार आठ जुलाई को होगा. 

राज्य सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और सांसद संजय सेठ मुख्य अतिथि रहेंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि रेलवे सुरक्षा बल के पूर्व निदेशक सह संस्था के मुख्य मेंटॉर एसके भगत उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहेंगे.

 संस्था के निदेशक संजय तिवारी ने बताया कि यह देश का पहला संस्था होगा, जहां 12वीं पास विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. विद्यार्थियों को एक ही छत के नीचे शैक्षणिक और आवासीय सुविधा दी जायेगी. उद्घाटन सत्र में आरयू के पूर्व वीसी डॉ आरके पांडेय और अन्य शामिल होंगे.

आज से बीएड के लिए प्रथम राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग शुरू

रांची. बीएड के शैक्षणिक सत्र 2023-25 में नामांकन को लेकर आठ जुलाई से प्रथम राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. जेसीइसीइबी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस देने की अंतिम तिथि 14 जुलाई निर्धारित की गयी है.

 15 और 16 जुलाई को संशोधन के लिए समय है. 20 से 27 जुलाई तक अभ्यर्थियों को औपबंधिक सीट आवंटन पत्र निर्गत किया जायेगा, जबकि 21 से 27 जुलाई तक अनुशंसित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा और संबंधित संस्थानों में नामांकन लिया जायेगा.

मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एक्वेटिक स्टेडियम में जूनियर व सब जूनियर झारखंड तैराकी प्रतियोगिता आज से

रांची. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एक्वेटिक स्टेडियम में शनिवार से दो दिवसीय 13वीं जूनियर व सब जूनियर बालक व बालिका झारखंड तैराकी प्रतियोगिता शुरू हो रही है. शाम पांच बजे खेल सचिव मनोज कुमार इस प्रतियोगिता का उदघाटन करेंगे. इस प्रतियोगिता के दौरान 250 से अधिक तैराक भाग लेंगे. 

वहीं लगभग 40 तकनीकी पदाधिकारी संचालन में अपनी भूमिका निभायेंगे. उदघाटन के अवसर पर एथलीट पुष्पा हस्सा, जेएसएसपीएस एलएमसी के सीइओ जीएस राठौर, झारखंड तैराकी संघ के उपाध्यक्ष अर्चित आनंद सहित अन्य मौजूद रहेंगे. ये जानकारी संघ के सचिव उपेंद्र तिवारी ने दी.

राँची: दिवंगत जज की जमीन पर अवैध कब्जा मामले में आज आरोपियों के घर पर चिपकेगा इश्तेहार


रांची. दिवंगत जज एमवाइ इकबाल की जमीन पर कब्जा मामले में लोअर बाजार पुलिस ने आरोपी पप्पू गद्दी, उसका भाई कांजा, चालक सम्मो के खिलाफ अदालत से इश्तेहार हासिल कर लिया है.

 शनिवार को उनके हिंदपीढ़ी के ग्वाला टोली स्थित आवास पर इश्तेहार चिपकाया जायेगा. गौरतलब है कि 28 जून को लोअर बाजार थाना क्षेत्र के विक्रांत चौक (फतेहउल्लाह रोड के समीप) के पास स्थित दिवगंत जज एमवाइ इकबाल की जमीन पर कब्जे का प्रयास करते हुए दिवार गिरा दी गयी थी.

 इस मामले में जुनैद, पप्पू गद्दी सहित 25 लोगों के खिलाफ लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसके आधार पर उसी दिन लोअर बाजार पुलिस ने मो जुनैद काे गिरफ्तार कर लिया था.

धोनी का आज जन्मदिन ,इनके घर के बाहर कलाकार आज बना रहे हैं लाइव पेंटिंग


राँची: आज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन है. झारखंड के इस खिलाड़ी का कैरियर स्वर्णिम रहा,इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे एवम अपने शानदार प्रदर्शन के कारण दुनिया भर में भारतीय क्रिकेट टीम का महत्व को बढ़ाया.

आज उनके जन्म दिन पर घर के बाहर कलाकार लाइव पेंटिंग बना रहे हैं. वहीं, रायपुर से केक लेकर फैन इनके यहां पहुंचे हैं.

राँची: पीएम मोदी आज करेंगे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन



रांची. दानकुनी से सोननगर तक 538 किलोमीटर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कार्य पीएम गति शक्ति फंड से जल्द शुरू होगा. इसमें कोडरमा से न्यू मुगमा तक 195 किलोमीटर रेल लाइन भी शामिल है.

 इसकी तैयारी की जा रही है. इसके बनने से सेक्शन में मालगाड़ियों की औसत गति 60-70 किमी प्रति घंटे तक हो जायेगी.

 वर्तमान में इसकी गति 25-30 किमी प्रति घंटा है. इस कॉरिडोर के बनने से कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, एमएसएमई को प्रोत्साहन मिलेगा.

रांची विवि के कर्मचारियों के आंदोलन के कारण छात्रों का कार्य नहीं होने के विरोध में आजसू आज रांची विवि मुख्यालय में करेगी तालाबंदी


रांची. रांची विवि के कर्मचारियों के आंदोलन के कारण छात्रों का कार्य नहीं होने के विरोध में आजसू शुक्रवार को रांची विवि मुख्यालय में तालाबंदी करेगी. आजसू के प्रदेश प्रभारी हरिश कुमार ने बताया कि आजसू छात्रहित में सुबह 10 बजे विवि मुख्यालय में तालाबंदी करेगी. उन्होंने कहा कि विवि व सरकार कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उसे शीघ्र पूरा करे, ताकि विद्यार्थियों व अभिभावकों को परेशानी न हो. प्रतिदिन विद्यार्थी चालान सहित परीक्षा कार्य से विवि मुख्यालय आ रहे हैं और वापस लौट जा रहे हैं.