*पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान पूरे राज्य का माहौल हुआ हिंसक, पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद टीएमसी ने केंद्रीय बलों की तैनाती पर उठाय
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में मतदान शुरू होने के साथ ही हिंसा का तांडव शुरू हो गया है। पंचायत चुनाव के लिए मतदान से करीब 12 घंटे पहले से ही राज्य में माहौल हिंसक हो गया।बंगाल में अलग-अलग इलाकों में गोलीबारी, हत्या, पत्थरबाजी, आगजनी के साथ-साथ लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं।
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की वोटिंग से पहले कूचबिहार के तूफ़ानगंज में देर रात हत्या की घटना सामने आई। तूफ़ानगंज के दो नंबर ब्लॉक में हुए इस घटना में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ता को किसी अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से मार दिया। मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में भी एक घटना हुई जिसमें टीएमसी समर्थक की हत्या कर दी गई। उधर, मुर्शिदाबाद के खारग्राम में टीएमसी के कार्यकर्ता सबीरुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
ऐसे में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने हत्या का आरोप बीजेपी पर लगाया है।टीएमसी ने सवाल उठाया है कि बीजेपी, सीपीआई (एम) और कांग्रेस केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग कर रहे हैं। तो, जब केंद्रीय बलों की सबसे अधिक जरूरत है तो वे कहां हैं?
Jul 08 2023, 15:18