बिहार का चर्चित जेठूली गोलीकांड में लुटे गए लोहे के सामान पटना के कबाड़ दुकान से बरामद
पटना : बिहार का चर्चित जेठूली गोलीकांड के हुए करीब छः महीने बीत चुके है।इस गोलीकांड में करीब पांच लोगों को गोली मार दी गयी थी उसमें से चार लोगों की मौत हो गई थी।
जिसके बाद आक्रोशितों ने उमेश राय के मकान,कमिटी हॉल को आग लगा दी एवं उसके घर के सामान को लूट लिया था।अब ऐसे में करीब छः महीने बीत जाने के बाद उमेश राय एवं उसके सम्बन्धियो के यहां से लुटे हुए सामान को पुलिस ने बरामद किया है।
नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह में राजकुमार उर्फ राजू राय के कबाड़ी दुकान में पुलिस जब पहुंची तो देखा कि लुटे हुए समान लोहे का दरवाजा, स्टील पाइप,मोटरसाइकिल इंजन,एवं अन्य लोहे के सामान मौजूद है। जिसको पुलिस ने जप्त कर लिया।
मामले में गोलीकांड के आरोपी उमेश राय के सम्बन्धी ने बताया कि हमलोग काफी दिनों से लूटे हुए सामानों की बरामदगी के लिए लगे हुए थे तभी कच्ची दरगाह में देखा कि कुछ लोग कबाड़ के दुकान में लुटे हुए सामान के साथ पहुँच कबाड़ दुकानदार से समान को बेच पैसा लेकर निकल गए। जिसकी सूचना नदी थाना की पुलिस को दिया।
जिसके बाद पुलिस पहुँच हमारे द्वारा लूटे हुए समान की पहचान किये हुए सामानों को बरामद कर लिया एवं कबाड़ दुकानदार राजकुमार उर्फ राजू राय को गिरफ्तार कर लिया है ।
फिलहाल जेठूली गोलीकांड के आरोपी उमेश राय के रिश्तेदार उमेश कुमार के तरफ से एक थाने को एक आवेदन दी गयी है जिसमे लुटे हुए सामान को बेचने वाले करीब 11 लोगो को उस आवेदन मे नामजद किया है।
जिसके नाम क्रमशः है,,गौरव कुमार,ललन कुमार,नागा राय, चंदन कुमार, शेष गोप,धर्मेंद्र कुमार, अखिलेश गोप आदित्य कुमार, अशोक कुमार, अरविंद कुमार एवं पवन कुमार।
फिलहाल पुलिस गिरफ़्तार किये गए कबाड़ दुकानदार से पूछताछ करने में लगी हुई है।
Jul 07 2023, 20:02