/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *सावन माह में भी खुलेआम बिक रही है सड़क पर मीट व मछली* lucknow
*सावन माह में भी खुलेआम बिक रही है सड़क पर मीट व मछली*

रायबरेली। योगी सरकार के आदेश के बाद भी रायबरेली के मछली मंडी स्थित निकट डबल फाटक खुलेआम लगी मीट की दुकानें । जबकि सावन के माह में खुलेआम मीट व मछली नहीं बेची जा सकती है। सीएम के आदेश का अनुपालन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नहीं कराया जा रहा है। 

 

रायबरेली की मछली मंडी में जो कि स्टेशन रोड पर है सावन को देखते हुए जिस प्रकार योगी सरकार दावा कर रही कि खुले में मीट नहीं बिकेगा। रायबरेली में मीट की दुकानें सरेआम खुली दिखाई दे रही हैं । इस पर प्रशासन क्या आश्वासन है यह कहीं नजर नहीं आ रहा है कावड़ यात्री भी इस रोड पर चल रहे हैं क्योंकि नजदीक में ही स्टेशन है उनको इन्हीं सब को देख करके सामना करना पड़ता है आखिरकार कब आदेश जारी होगा ।

*एक कुंटल 35 किलोग्राम कीमत 25 लाख रुपए अवैध गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार*

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के द्वारा चलाए जा रहे क्लीनशिप अभियान तहत थाना मिलएरिया पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आपको बताये चलें कि मुखबिर की खास सूचना पर पता चला कि आजमगढ़ के रास्ते से होकर एक ट्रक जो कि पश्चिम बंगाल का ट्रक है ।

जिसमें 1कुंटल 35 किलोग्राम अवैध गांजा जिसकी कीमत बताई जा रही है 25 लाख रुपए वह रायबरेली की तरफ पहुंच रहा है । जहां मुखबिर की सूचना पाते ही रायबरेली की मिल एरिया पुलिस टीम स्क्वाड टीम सर्विलांस टीम पहले से ही सतर्क थी और जगह-जगह नाकाबंदी कर रखी थी जहां यह ट्रक जैसे ही रायबरेली के शहर स्थित अमावा के पास पहुंचा तो पुलिस ने तत्काल रोककर तलाशी ली जहां तलाशी में देखा गया कि एक कुंटल 35 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ पुलिस की आंखें खुली की खुली रह गई।

वही रायबरेली पुलिस ने जब आरोपियों से सघनता से पूछताछ किया तो गिरफ्तार दोनों अभियुक्त ने बताया कि ट्रक चालक परमजीत का यह ट्रक है। वह खुद ट्रक का मालिक है जिसे वह अवैध गांजा के कारोबार में प्रयोग करता था। उसने बताया कि यह गांजा हमें छत्तीसगढ़ में एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने गाड़ी से लाकर दिया था जिसे हम वह हमारे साथी ने ट्रक के ढाले में बने केबिन में लोड कर लखनऊ बचने के लिए जा ही रहे थे, तभी रायबरेली पुलिस के द्वारा हमें पकड़ लिया गया। वहीं पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के ऊपर धारा 8/20 27(ए) एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में।

*आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक, मौत*

बाराबंकी। गुरुवार की दोपहर घूँघटेर थानाक्षेत्र के डीगरी गांव मे तेज बारिश के बाद मकान की छत पर चढ़कर पानी निकालने गया एक युवक आकाशिय बिजली की चपेट मे आ गया।

जिसके बाद मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गयी पड़ोस के मकान की छत पर चढा एक बालक आकाश से मौत बनकर तेज आवाज़ के साथ आई आकाशीय बिजली की चपेट में आये युवक को गिरता देख तेज आवाज लगाकर शोर मचाने लगा उसकी आवाज सुनकर उसके घर वाले व मृतक के घर वाले तुरंत ही मकान छत पर चढ़े और देखा तब तक 30 वर्षीय युवक अजय कुमार उर्फ राजू पुत्र नौमीलाल की मौत हो चुकी थी।

लोगों ने स्थानीय पुलिस व तहसील फतेहपुर प्रशासन को सूचना दी जिसपर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार आजाद व नायब तहसीलदार फतेहपुर मौके पर पहुंचे और आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार आजाद ने बताया की मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अग्रिम कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

नायब तहसीलदार फतेहपुर ने मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित कर दिया है। मृत युवक का विवाह 6 वर्ष पूर्व लखनऊ जिले की सन्नो देवी से हुआ था और विवाद के बाद दोनों की दो बेटियां है जिनकी परवरिश व परिवार का बड़ा बेटा होने के चलते मृतक राजू की ही थी।

*घर एक, कनेक्शन दो, पति व पत्नी के नाम आया बिल, न जमा करने पर जेल भेजने की धमकी से दंपती परेशान*

रायबरेली। बिजली विभाग के कारनामें नए नही है एक कारनामा शिवगढ़ में नजर आया जहां विभाग ने एक ही घर में पति व पत्नी के नाम कनेक्शन दे कर बिल भी भेज दिया। अब एक ही घर में दो बार बिल आने से पति पत्नी दोनो परेशान हैं क्योंकि बिल दोनो के नाम से अलग अलग आया है।पति व पत्नी दोनो के नाम एक ही घर पर दो बिल आने से पीड़ित दंपती परेशान हैं। बिल न जमा करने पर जेल भेजने की पावर हाउस से धमकी दी जा रही है l

मामला गंगाखेडा मजरे ढोढवापुर का है जहां के दिव्यांग राम चंदर और उनकी पत्नी सावित्री दोनो के नाम करीब 15-15 हजार रूपए के बिजली बिल आ गया। इस पर जब पीड़ित ने पावर हाउस में संपर्क किया तो पता चला कि दोनो कनेक्शन कराए गए हैं। बिल देना ही पड़ेगा तभी एक कनेक्शन कट पायेगा l पीड़िता सावित्री का कहना है कि मैने कभी किसी को कोई कागज नही दिया तो कनेक्शन कहां से हो गया।

यदि कनेकशन था तो अभी तक सात सालों में बिल क्यों नहीं आया l दिव्यांग पीड़ित रामचंद्र ने आरोप लगाया कि पावर हाउस के एक जिम्मेदार व्यक्ति ने बिल न जमा करने पर जेल भेजने की धमकी भी फोन पर दी है l पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है l उधर एसडीओ प्रमोद कुमार वर्मा ने फोन पर कहा कि प्रकरण को देख लूंगा जो उचित होगा किया जायेगा l

*एसआर हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल कॉलेज द्वाबा के लिए साबित होगा वरदान*

रमेश दूबे

सन्तकबीरनगर । जिले के दक्षिणांचल में चिकित्सा के क्षेत्र में गुरुवार को नया आयाम स्थापित हुआ। नाथनगर में जब पूर्वांचल के मालवीय स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी के एसआर हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज रूपी सपने का "चतुर्वेदी परिवार" की मुखिया चंद्रावती देवी ने फीता कटकर उद्घाटन किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से समूचा परिसर गूज उठा।

उदघाटन के बाद स्व पिता के सपने को धरातल पर उतारने के बाद अस्पताल के संरक्षक/व्यवस्थापक राकेश चतुर्वेदी ने अपने मार्ग दर्शक लोगों भ्राता के साथ मिलकर सन्तकबीरनगर को एक और सौगात दी है।

जिले के दक्षिणांचल के लोगों के लिए गुरुवार का दिन स्वास्थ सेवाओं के लिए गौरवशाली रहा।जब नाथनगर में एसआर हाॅस्पिटल एंड पैरामेडिकल कालेज का उद्घाटन हुआ। चतुर्वेदी परिवार की मुखिया चंद्रावती देवी ने अपने बड़े बेटे सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, छोटे पुत्र पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी और पौत्र रजत के साथ हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव सहित जिले भर से चतुर्वेदी परिवार के शुभचिंतकों ने पहुंचकर कार्यक्रम को भव्य बना दिया।100बेड का एसआर हाॅस्पिटल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।आईसीयू, आपरेशन थियेटर, प्राइवेट वार्ड, आधुनिक जांच मशीनों से लैस पैथालॉजी और गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओपीडी सहित मरीजों के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं।

लोगों की चिकित्सा के लिए अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सहित चिकित्सा कर्मियों की भी तैनाती की गई है। इस दौरान डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि इलाज की बेहतर सुविधा और चिकित्सा शिक्षा के लिहाज से पीछे रह गए इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने के लिए हॉस्पिटल की स्थापना की गई है। धन के अभाव में किसी गरीब की जान न जाने पाए यही अस्पताल की स्थापना का मकसद है।

उन्होंने कहा कि आगे पैरामेडिकल कालेज में एएनएम, जेएनएम और बीएससी नर्सिंग के कोर्स भी संचालित किए जाएंगे।जिससे क्षेत्र के युवाओं को अपने घर के आसपास ही रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध हो सके। अस्पताल के संरक्षक/ व्यवस्थापक राकेश चतुर्वेदी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में अस्पताल को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया जाएगा जिससे लोगों को बेहतर इलाज के लिए सुदूर शहरों का चक्कर न काटना पड़े।

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत राम चरित मानस पाठ और हनुमान जी की पूजा आराधना से हुआ। इस दौरान सूर्या इंटरनेशनल के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव,उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, आरपी यादव ग्रुप ऑफ कॉलेज के एमडी कृष्ण चंद्र यादव केसी,उमेश पाल, वंश विकास पांडेय, प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय,एसआर के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय, एसआर के प्रिंसिपल दुर्गेश गोस्वामी, प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, शाकिब अंसारी, भाजपा नेता राजीव गुप्ता, रत्नेश मिश्र, अजय मिश्र, त्रिपुरारी तिवारी,अपना दल एस के व्यापारी नेता पुष्कर चौधरी, समाजसेवी निहाल चंद्र पांडेय,सपा नेता मशहूर शायर असद मेहताब, ग्राम प्रधान श्रीप्रकाश यादव, शमशाद अहमद गामा, अंकित पाल,आलोक उपाध्याय,रवींद्र यादव, फारुख अहमद, प्रेम प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्रा, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

*एके शर्मा ने की अपील समय से अपने घरों से कूड़ा बाहर निकालें, सफाई कर्मियों के कार्यों में करें सहयोग*

लखनऊ। हमसब ने यह ठाना है, लखनऊ स्वच्छ बनाना है। यूपी भी इंदौर बनेगा। ये नारा उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री एवं जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ द्वारा आयोजित स्वच्छता जागरूकता रैली का शुभारंभ करते हुए दिया। 

उन्होंने स्वच्छता को अपने जीवन एवं दिनचर्या का अंग बनाने, अपने घर तथा आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने में पूर्ण सहयोग देने मन वचन व कर्म से स्वच्छता का माहौल बनाने की शपथ दिलाई।

प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने झंडी दिखाकर स्वच्छता जागरूकता रैली को रवाना किया। स्वच्छता रैली 1090 चौराहा से प्रारंभ होकर राजभवन चौराहे से झंडीवाला पार्क नगर निगम मुख्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुई। प्रभारी मंत्री स्वयं रैली के साथ 1090 चौराहा से रैली समाप्ति स्थल तक पैदल चलकर पहुंचे।

श्री खन्ना ने कहा कि गांधीजी के बाद अभियान के रूप में स्वच्छता को किसी ने आत्मसात किया तो वह हैं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी । प्रधानमंत्री ने अगस्त 2015 में लाल किले से स्वच्छता के लिए अभियान के रूप में आह्वान किया। आज प्रधानमंत्री के उस संदेश का देश का हर नागरिक अभिनंदन करता है और उससे जीवन में जो परिवर्तन आया है उसके महत्व को भी समझता है। मुख्यमंत्री 2017 में जब मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने मई 2017 को बालू अड्डे से स्वयं झाड़ू लेकर स्वच्छता की शुरुआत करते हुए लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया और स्वच्छता के इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता के महत्व और आवश्यकता को सभी लोग समझते हैं। उन्होंने कहा कि इस जागरूकता रैली के माध्यम से केवल सभी लोगों को कर्तव्य बोध कराना चाहते हैं कि यदि हम स्वयं इससे नहीं जुड़ेंगे तो इस अभियान में सफलता नहीं प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सपने को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कराना है। उन्होंने कहा कि अगले महीने भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वे होना है, जिसके लिए हम सभी लखनऊवासियों को जिम्मेदारी लेनी होगी और अपने जनपद को देश में उत्कृष्ट सूची में शामिल कराना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।

वित्त मंत्री ने यह अह्वान किया कि हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम कूड़े को इधर-उधर न फेंके उसे कूड़ेदान में ही डालें।

हम केवल नगर निगम के कर्मचारियों या सफाई कर्मियों की बदौलत अपने क्षेत्र को साफ नहीं रख सकते जब तक कि हम स्वयं अपने ऊपर अनुशासन एवं इसकी जिम्मेदारी ना उठाएं। उन्होंने कहा कि जितनी भी बीमारियां फैलती हैं वह जलभराव एवं गंदगी के कारण फैलती हैं। जहां भी गंदगी होती है वहां पर कीड़े मकोड़े और बैक्टीरिया पैदा होते हैं और उसी से चिकनगुनिया, मलेरिया इंसेफलाइटिस या वायरल बुखार फैलते हैं। 

उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि हम स्वयं अनुशासन में रहें और अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखें और स्वच्छता का वातावरण तैयार करें। उन्होंने कहा कि अपनी दिनचर्या में यह अनुशासन अवश्य बनाएं कि अपने हर क्रियाकलाप में स्वच्छता को अपने जीवन में स्वीकार भी करें और माहौल भी बनाएं।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि स्वच्छता एक ऐसा विषय है जो सभी के लिए जरूरी है परंतु अधिकांश लोगों को लगता है कि यह हमारा काम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मानसिकता को बदलना है यदि हमें अपने आसपास साफ सफाई चाहिए तो इसके लिए जरूरी है कि हम स्वयं भी प्रयास करें। हर संस्था प्रत्येक घर एवं व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने कूड़ा प्रबंधन के लिए स्वयं भी प्रयास करें और स्वच्छता में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि स्वयं के साथ साथ पास पड़ोस में भी स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी लोगों को उठानी चाहिए।

इसी जनजागृति को फैलाने के लिए आज यह रैली आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य है कि हम स्वच्छता के प्रति स्वयं सचेत होते हुए लोगों को भी जागरूक करें।

श्री शर्मा ने कहा कि हमें अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों के साथ अपने वातावरण को स्वच्छ रखना है तो हम सबको मिलकर उसके लिए प्रयास करना होगा। सरकार की कोई भी व्यवस्था तभी सफल होती है जब सभी मिलकर उससे जुड़ते है।

नगर निगम द्वारा समय- समय पर ऐसे कार्यक्रम आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित किए जाते रहते हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की कि जब हमारे सफाई कर्मी सुबह-सुबह सफाई के लिए निकलते हैं तो यह हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम समय से अपने घरों से कूड़ा बाहर निकाले एवं सफाई कर्मियों के कार्यों में सहयोग करें।

श्री शर्मा ने कहा कि भारत सरकार इस समय स्वच्छता सर्वेक्षण करा रही है। जो शहर स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करेगा, उसे अच्छे अंक प्राप्त होंगे और वह स्वच्छता सर्वेक्षण सूची में उच्च स्थान प्राप्त करेगा, इसलिए आज की इस स्वच्छता जनजागृति रैली के माध्यम से स्वयं के साथ-साथ अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण सूची में अपना शहर सर्वाेच्च स्थान प्राप्त कर सके। उन्होंने सभी से अपील की कि स्वच्छाग्रही बनते हुए अपने कार्यस्थल पर स्वयं के साथ-साथ अपनी दुकान, प्रतिष्ठान, संस्था, घर को साफ रखने का संकल्प लें तथा आसपास का वातावरण साफ-सुथरा रहे, इसके लिए लोगों को भी जागरूक करना होगा।

इस अवसर पर वित्त मंत्री एवं नगर विकास मंत्री ने शांति का संदेश देने एवं लोगों की खुशहाली के लिए सफेद कबूतर को हवा में उड़ाया। कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायकगण, पार्षद, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, विभिन्न स्वयंसेवी संगठन, विद्यालयों की छात्र-छात्राएं, नगर निगम के कर्मचारी, लखनऊ के गणमान्य व्यक्ति एवं नवयुवक हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।

*पीएम की भव्य अगवानी को सीएम ने डाला डेरा, एयरपोर्ट से गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन तक पीएम रूट का लिया जायजा*


 

गोरखपुर। गुरु गोरखनाथ की साधनास्थली गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भव्य अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके आगमन के एक दिन पूर्व ही डेरा डाल दिया है। प्रधानमंत्री को गीता प्रेस व रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में सम्मिलित होना है, इन दोनों कार्यक्रम स्थलों पर जाकर मुख्यमंत्री ने सघन मुआयना किया। सीएम ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया है। दोनों स्थानों के समारोह यादगार और उपलब्धियों से पूर्ण होंगे इसलिए इसे भव्य व ऐतिहासिक बनाने में सभी को पूरे मनोयोग से जुटना है।

गुरुवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से पीएम रूट का निरीक्षण करते हुए गीता प्रेस आए। प्रधानमंत्री यहां गीता प्रेस शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे।गीता प्रेस में सीएम योगी ने मंच, गणमान्यजन दीर्घा, लीलाचित्र मंदिर आदि की व्यवस्था देखी। यहां मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था व अन्य इंतजामों की भी जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। कहा कि पीएम के आगमन से जुड़ी तैयारियों में कहीं भी कोई चूक नहीं होनी चाहिए। 

गीता प्रेस का निरीक्षण करने के उपरांत मुख्यमंत्री उसी रास्ते से रेलवे स्टेशन पहुंचे जिस रास्ते कल शुक्रवार को प्रधानमंत्री को जाना है। रूट का हाल जानते हुए वह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गए। यहां रेलवे व प्रशासन के अफसरों से अब तक हुई तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली। पीएम मोदी इसी प्लेटफार्म से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही स्टेशन रिमॉडलिंग परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

*अटल आवासीय विद्यालय में सुरक्षा के दृष्टिगत होमगार्डस की तैनाती करायी जाए: जिलाधिकारी*


लखनऊ। अटल आवासीय विद्यालय, लखनऊ के संचालन के लिए मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक मंडलाआयुक्त डॉ रोशन जैकब लखनऊ मण्डल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार ने गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे आहूत की गई।

बैठक में अपर आयुक्त (न्यायिक) लखनऊ मण्डल शीलधर सिंह यादव, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राकेश कुमार सिंह, अपर श्रमायुक्त, लखनऊ मण्डल मधुर सिंह, मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा रेखा दिवाकर, प्राचार्य जिशिप्र संस्थान, लखनऊ अजय कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अरूण कुमार सहायक श्रमायुक्त लखनऊ, शिव नारायण, प्रधानाचार्य, अटल आवासीय विद्यालय, सुखबीर सिंह, सेवानिवृत्त क्षेत्रिय उच्च शिक्षा अधिकारी, डा बृजबहादुर वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान सुनील दत्त उपस्थित रहे।

11 जून 2023 को अटल आवासीय विद्यालय, लखनऊ में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण 40 बालक एवं 40 बालिकाओं का परिणाम घोषित किया गया तथा उक्त विद्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ को नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही विद्यालय के संचालन के लिए जो निविदायें आमंत्रित की गई है। उन्हें नियमानुसार समयान्तर्गत पूर्ण किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा निर्देश दिये गये कि विद्यालय में सुरक्षा के दृष्टिगत होमगार्डस की तैनाती करायी जाए, विद्यालय की कैंटीन में कार्यरत कुक एवं सहायकों का प्रशिक्षण कराया जाए।

प्रवेश पाए बालक/बालिकाओं का मुख्य चिकित्साधिकारी से परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये एवं विद्यालय में नर्स एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था किये जाने एवं वैक्सीनेशन एवं हेल्थ कार्ड बनाये जाने के भी निर्देश दिये गये है।

*यूपी की कानून व्यवस्था अब सबके लिए नजीर बन चुकी है: सीएम योगी*


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी में पहले पर्व व त्योहार दहशत का सबब थे कि न जाने क्या हो जाएगा लेकिन आज यूपी की कानून व्यवस्था अब सबके लिए नजीर बन चुकी है।आज भारत को पूरी दुनिया में सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है। पहले यूपी को कठिनाई वाला प्रदेश माना जाता था। अब यूपी के प्रति लोगों की धारणा बदली है। ये ग्रोथ इंजन बनकर सामने आया है। प्रदेश में अब दंगे नहीं होते हैं। संगठित अपराध समाप्त हो चुका है। आतंकी घटनाएं नहीं होती हैं। धर्म स्थल से शांतिपूर्ण तरीके से लाउडस्पीकर हट गए। अब सड़क पर नमाज या हनुमान चालीसा नहीं होती केवल आवागमन होता है। 

नव चयनित पुलिस कर्मियों को सीएम ने वितरित किया नियुक्ति पत्र

 

गुरुवार को लोक भवन में पुलिस विभाग में नव चयनित पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहीं। उन्होंने कहा कि लिपिक संवर्ग में बड़ी संख्या में महिलाओं का आना अच्छा संकेत है। इस संवर्ग में महिलाओं की अहम भूमिका हो सकती है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान पूरे देश में चल रहा है। पुलिस विभाग में 22000 महिलाओ को छह वर्ष में भर्ती किया गया है। सीएम योगी ने इस मौके पर 217 उप निरीक्षक (गोपनीय विभाग), 587 सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं 344 सहायक उप निरीक्षक (लेखा) को नियुक्ति पत्र का वितरण किया है। 

भाजपा सरकार अब तक 5.50 लाख सरकारी नौकरियां दे चुकी है : सीएम

 

सीएम योगी ने कहा कि 2017 में पुलिस भर्ती पर अदालतों ने रोक लगा रखी थी। भाजपा सरकार अब तक 5.50 लाख सरकारी नौकरियां दे चुकी है, किसी भी नियुक्ति पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं लगा सकता है। आज जिन 35 अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र दिए, उनके चेहरे की चमक बता रही कि उनका चयन मेहनत के बल पर हुआ है। पांच साल बाद 36 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिलना परिवर्तन को दर्शाता है। आज यूपी में सुरक्षा का माहौल है। इसे बरकरार रखना है।

*मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी द्वारा कराये गये सिविल कार्यो का लिया जायजा*


लखनऊ। मंडलायुक्त ने कपूरथला और अलकापुरी चौराहे पर स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए सिविल कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इन चौराहों पर ग्रीनिंग का कार्य, फुटपाथ कार्य आदि सिविल कार्य कराये गये हैं। उन्होंने फुटपाथ पर लगे पत्थरों की पॉलसिंग व कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

इसके बाद मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन सीनियर सिटीजन अर्बन फैसिलिटी सेंटर (अलीगंज) का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कराये जा रहे कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए, संपूर्ण कार्य ससमय पूरा करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन के लिए इस वेलनेस सेंटर में वरिष्ठ नागरिकों को क्लब जैसी सुविधाएं जैसे कार्ड रूम, योग, भोजन, चिकित्सा देखभाल और इंडोर गेम आदि व्यवस्था की गई है।