आईसीएमआर, आर एम आर आई एम एस, पटना में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हुआ हस्ताक्षर
राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पटना और दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय सी यू एस बी बोधगया ने दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक गतिविधियों के आदान-प्रदान के लिए आईसीएमआर, आर एम आर आई एम एस ,पटना में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
हस्ताक्षर समारोह के दौरान सी यू एस बी, बोधगया के कुलाधिपति और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर माननीय सांसद राज्यसभा श्री विवेक ठाकुर सी यू एस बी के कुलपति डॉक्टर के एन सिंह और सी यू एस वी ,के रजिस्ट्रार डॉ आर के सिंह और आईसीएमआर,आर एम आर आई एम एस, पटना के निदेशक डॉक्टर कृष्णा पांडे उपस्थित थे।
डॉक्टर कृष्णा पांडे पटना और डॉक्टर आरके सिंह रजिस्ट्रार सी यू एस बी ने समझौता ज्ञापन एम ओ यू दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और एक दूसरे के साथ आदान-प्रदान किया ।
कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर ने जोर देते हुए कहा कि दोनों संस्थानों के बीच यह समझौता निश्चित रूप से इस क्षेत्र के छात्रों और शोध विद्वानों को अनुसंधान गतिविधियों को शुरू करने और दोनों संस्थानों में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं का उपयोग करने में मदद करेगी।
वही सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि दोनों संस्थानों के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान से बिहार राज्य के मानव अनुसंधान क्षमता निर्माण को मजबूत करने में मदद मिलेगी श्री सिंह ने कहा कि दोनों संस्थानों के बीच छात्रों और संकाय के अकादमिक आदान-प्रदान से आने वाले दिनों में अनुसंधान क्षेत्रों का नया चीज पैदा होगा और उन्हें उम्मीद है कि दोनों संस्थान इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।
वही एस बी यू, रजिस्ट्रार ने अपने संबोधन में बताया कि दोनों केंद्रीय संस्थान छात्रों के बीच शिक्षाविदों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे हस्ताक्षर समारोह के दौरान आईसीएमआर, आर एम आर आई एम एस ,पटना के वैज्ञानिक और शोध विद्वान उपस्थित थे डॉक्टर बी एन आर दास वैज्ञानिक ने धन्यवाद ज्ञापन किया और डॉक्टर सी लाल वैज्ञानिक एक्स ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस दौरान डॉक्टर रिजवान उल हक, डॉ राकेश कुमार ,डॉ आशीष शंकर ,डॉक्टर राम प्रताप सिंह, श्री कुमार कौशल ,श्री शशी रंजन भी उपस्थित रहे।
Jul 06 2023, 19:00