/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसई का किया औचक निरीक्षण , मेडिकल ऑफिसर मिले अनुपस्थित* Balrampur
*डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसई का किया औचक निरीक्षण , मेडिकल ऑफिसर मिले अनुपस्थित*


बलरामपुर। शासन के मंशानुरूप अधिकारियों/ कर्मचारियों की समय से कार्यालय में उपस्थिति एवं जनमानस को योजनाओं का लाभ तथा समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने के लिए जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा प्रातः विभिन्न कार्यालयों, विद्यालय, चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय रमाईडीह के निरीक्षण के दौरान बच्चों से पाठ्यक्रम के सवाल पूछकर शैक्षिक गुणवत्ता जाना गया। विद्यालय में नामांकित के सापेक्ष कम बच्चे उपस्थित पाए गए। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय अभी खुला है बच्चे कम आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने शिक्षकों को अभिभावकों से मिलकर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाए जाने का कड़ा निर्देश दिया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं एमडीएम चखकर गुणवत्ता जानी। उन्होंने मीनू के अनुसार एमडीएम एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने का कड़े निर्देश दिए।

जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसई का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ फराज मन्नान अनुपस्थित मिले। अस्पताल में सभी बेड खाली मिले, कोई भी मरीज भर्ती नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किए जाने का निर्देश दिया। पीएससी में बना कोविड वार्ड जोकि संचालित नहीं है उसका हैंड ओवर लेते हुए पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किए जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रमईडीह के निरीक्षण के दौरान मेडिकल ऑफिसर अनुपस्थित मिले। उपस्थित मेडिकल स्टाफ ने बताया कि उनका अन्य चिकित्सालय में भी संबद्धता है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रोस्टरवार संबंद्ध चिकित्सकों की ड्यूटी बनाई जाए। चिकित्सालय में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था का का निर्देश दिया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा नगर में झारखंडी मंदिर के समीप अधिशासी अभियंता विद्युत के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। अधिशासी अभियंता विद्युत बालकृष्ण देर से कार्यालय पहुंचे, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं समय से कार्यालय पहुंचने की हिदायत दी गई।

उन्होंने अधिशासी अभियंता को कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया, कहा कि आम जनमानस की बिजली की समस्या का सही प्रकार से समाधान नहीं हो रहा है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता व अन्य कर्मचारी विद्युत समस्या को लेकर आम जनमानस की कॉल जरूर रिसीव करें एवं समस्याओं का निस्तारण तत्काल करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी द्वारा कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोके जाने का निर्देश संबंधित कार्यालयध्यक्षों को दिया गया।

*थाना गौरा अंतर्गत लगभग 20सो गावों बाढ़ की चपेट में*

बलरामपुर।थाना गौरा चौराहा अंतर्गत लगभग 20सो गांव बाढ़ की चपेट में आजाने से जनजीवन अस्त वस्त हो गया हैं और बाढ़ का कहर जारी है ।

अचानक पानी आ जाने से जहाँ धान की फ़सल पर खतरा मडरा रहा वहीं पशुवों के चारे की गंभीर समस्या उतपन्न हो गई है। नागरिकों के आने जाने वा

खाने पीने के सामान की भी परेशानी हो गई है।

बाढ़ का पानी धर्मपुर खजुरिया, लीलवा, राजाजोत.पाला. हरहरा.नाथूडीह. दत्तरगवा,सोनपुर.नवरी. पकड़ी पटोहा.मथुरा, गोविन्द पुर.अमरनगर,बेनी नगर,थरुवा, थरूनिया,रतनपुर, रसूलाबाद, बेलहसा डिप पर काफ़ी पानी बहरहा है थरूवा मोड़ पर सड़क पर पानी बह रहा है। गौरा निवासियों ने प्रशासन से मदद की मांग की है।

*जिलाधिकारी ने किया सीएमओ कार्यालय एवं अधिशासी अभियंता कार्यालय का औचक निरीक्षण,एक्सइन मिले अनुपस्थित*


बलरामपुर । जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा प्रातः 10:00 बजे सीएमओ कार्यालय एवं कार्यालय अधिशासी अभियंता इंडो नेपाल बॉर्डर,कार्यालय अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का औचक निरीक्षण किया गया।

सीमओ कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी व अपर सीएमओ उपस्थित मिले। सीएमओ कार्यालय परिसर में झाड़ियो की सफाई,परिसर में खड़ी निष्प्रयोज गाड़ियों को नीलामी,कार्यालय का रंग-रोगन, साफ सफाई की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सीएमओ कार्यालय में आशा बहुओं की ट्रेनिंग चल रही थी,उन्होंने बेहतर ट्रेनिंग प्रदान किए जाने तथा ट्रेनिंग के दौरान विभिन्न कार्यों के लिए सैनिटाइज किए जाने का निर्देश दिया। ऐसी आशाए जो की मानदेय प्राप्त करते हुए भी प्राइवेट अस्पताल में कार्य कर रही है उनके विरुद्ध कार्यवाही करे।

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की तैनाती एवं समय से उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता का निर्देश दिया । उन्होंने कहा की दूर-दराज के इलाकों के आमजनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय अधिशासी अभियंता इंडो नेपाल बॉर्डर एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता इंडो नेपाल बॉर्डर एवं अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई अनुपस्थित मिले। कार्यालय भवन जर्जर अवस्था में पाया गया। इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं कार्यवाही का निर्देश दिया गया।

उन्होंने अधिकारियों को समय से कार्यालय में बैठने एवं शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा निर्मित सड़क जो 05 वर्ष से ज्यादा समय की हो गई है एवं उन पर मेंटेनेंस का कार्य हो रहा है, ऐसी सड़को का गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाए।

इस दौरान संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*16 से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा: सीडीओ*


बलरामपुर । भूगर्भ जल के उपयोग में लगातार वृद्धि एवं गिरते भूजल स्तर तथा उस पर आसन्न संकट को दृष्टिगत रखते हुये जनसामान्य में इसके संरक्षण, प्रबन्धन, विवेकयुक्त उपयोग एवं विकास तथा विनियमित दोहन के प्रति जागरुकता की दृष्टि से 16 से 22 जुलाई, 2023 के मध्य भूजल सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा।

जिसका मुख्य विचार बिन्दु ‘‘यह संकल्प निभाना है, हर बूॅद बचाना है’’ पर आधारित कार्यक्रम होगा। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा दी गयी।

उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश के अनुपालन में जनपद बलरामपुर में जनपद, तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर भूजल सप्ताह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें शिक्षा विभाग अपने अधीनस्थ शैक्षिक संस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत कर तैयारी पूर्ण करायेंगें।

शहरी क्षेत्रों में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग अपने व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता हेतु पोस्टर्स, बैनर्स, होर्डिग्स आदि का प्रदर्शन करायेंगें। जनपद के जल संचयन क्षेत्र में कार्य कर रहे विभागों यथा कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, वन विभाग, उद्यान विभाग, लघु सिंचाई विभाग, जल निगम, सिंचाई विभाग द्वारा अपने स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये आगामी 16 से 22 जुलाई, 2023 के मध्य भूजल सप्ताह का सफल आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगें।

*जिलाधिकारी ने किया तहसील सदर के बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्राम का दौरा, ग्रामीणों से की वार्ता*


बलरामपुर -तुलसीपुर।जिलाधिकारी अरविन्द सिंह द्वारा तहसील बलरामपुर सदर में राप्ती नदी के तट पर बसे ग्राम पौगापुर पहुंच कर नदी के कटान एवं बाढ़ से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने गांव के किनारे बने तटबंध को देखा एवं ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीणों ने बताया कि नदी का जलस्तर और अधिक होने पर तटबंध पर कटान होने की संभावना है, जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता को कटान बिंदु पर हुए परक्यूपाइन के कार्य को और अधिक मजबूती प्रदान किए जाने का निर्देश दिया।

तटबंध पर होने वाले कटान की निरंतर निगरानी किए जाने एवं युद्ध स्तर पर कटान बिंदुओं पर फ्लड फाइटिंग कार्य किए जाने का निर्देश दिया। बाढ़ के दौरान ग्राम वासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने एवं राहत एवं बचाव संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कोडरी घाट पहुंचकर नदी के जलस्तर एवं पुल के अप्रोच कटाने का जायजा लिया गया। उन्होंने प्रस्तावित एलटीडी तटबंध जोकि कोडीरी घाट से लेकर सिसई घाट तक प्रस्तावित है उसके संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुल के एप्रोच कटान को रोके जाने के लिए तत्काल समुचित उपाय किए जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया।

इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जे०के० लाल, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर, सहायक अभियंता बाढ़ खंड व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*विशुनापुर में नहीं रुकते है सफाईकर्मी, विद्यालय की भी नहीं होती है सफाई*


बलरामपुर। ग्राम सभा विशुनापुर में कभी भी सफाईकर्मी नहीं रुकते है सैकडों बार प्रयास के बाद नियुक्त होता भी है तो बडा गांव होने के कारण विभाग को ओबलाईज कर अन्यत्र स्थानान्तरण करा लेते है।

बहुत प्रयास करने पर टीम भेजी जाती है वह भी स्कूल में यह के चले आते है कि यह काम हमारा नहीं है।कई बार मुख्य विकास अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र दिया जा चुका है।

*सावन के अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा*


तुलसीपुर । डिवहार बाबा दुर्गा मंदिर पर भगवान शंकर का शिव लिंग भगवान गणेश. माँ पार्वती. कार्तिकेय.व नंदी जी एवं पंचमुखी हनुमान के मूर्ति की स्थापना तुलसीपुर पुरानी बाजार बाल्मीकि बस्ती में होंगी ।

उक्त सूचना मंदिर व्यस्थापक शिवकुमार बाल्मीकि जिलाध्यक्ष भरतीय जनता पार्टी अनसुचित मोर्चा बलरामपुर ने देते हुए बताया कि जिसकी शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए 9/7दिन रविवार को जो सुबह 10बजे डिवहार बाबा मंदिर से निकली जाएगी।श्री बाल्मीकि ने हिन्दू जनमानस से आग्रह किया हैं कि शोभायात्रा में सम्मलित होकर शोभायात्रा को सफल बनाये और अपने जीवन को सफल बनाये।

*अवैध नर्सिंग होम संचालकों के आगे स्वास्थ्य महकमा नतमस्तक, झोलाछाप भी फर्जी डाक्टरों का नाम लिख कर चला रहे हैं नर्सिंग होम*


बलरामपुर (बलरामपुर )जांच की अधिकारी करते है खानापूर्ति, गांव से लेकर शहर तक चल रहा कारोबार

जिला मुख्यालय से करीब 50 कि.मी.जूड़ीकुइंया में नर्सिंग होमों का संचालन विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में धड़ल्ले से संचालित हो रहा है।

इस अवैध कारोबार को न कोई रोकने वाला है और न ही कोई टोकने वाला। लिहाजा लापरवाही की वजह से ऐसे नर्सिंग होम में आये दिन जच्चा बच्चा की मौत होती रहती है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो आशा कार्यकर्ता की सांठगांठ व कमीशन के बलबूते यह अवैध नर्सिंग होम संचालन का धंधा फल फूल रहा है और फर्जी नर्सिंग होम संचालकों के हौसले बुलंद हैं।

बताया जाता है कि पचपेड़वा विकास खंड के अन्तर्गत जूड़ीकुइंया में कई ऐसे नर्सिंग होम की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को भी है। इस संबंध में सिर्फ कागजी घोड़े ही दौड़ाए जाते हैं।इन संचालकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने से विभागीय अधिकारियों पर साठगांठ के आरोप भी लगाये जाने लगे हैं।

यही नही यहां मरीजों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलने के बाद भी उन्हें समुचित उपचार मुहैया नहीं कराया जाता है। जानकारों की मानें तो पचपेड़वा नगर पंचायत के जूड़ीकुइंया चौराहे पर विकास फैक्चर क्लीनिक व जच्चा-बच्चा केन्द्र के नाम से नर्सिंग होम का कारोबार चरम पर है।

यहां पर बड़े-बड़े बोर्ड बैनर लगाकर फर्जी डॉक्टरो का नाम लिख कर धड़ल्ले से अबैध नर्सिंग का कारोबार चल रहा है। जिन डाक्टरों का नाम बाहर बैनर में लिखा होता है वह डाक्टर कभी नहीं मिलते हैं अन्दर अस्पताल में ज्यादातर लोग झोलाछाप ही होते हैं जिन लोगों से डिलीवरी करायी जाती है उनको अपना नाम भी लिखना नहीं आता है जिससे क्षेत्र के लोगों को इन फर्जी डॉक्टरो के जाल में फंसना पड़ता है मानक को दरकिनार कर नर्सिंग का कारोबार चल रहा है नर्सिंग होम के संचालक मरीजों और उनके परिजनों के साथ मनमानी करते हैं।

बहुत से अस्पताल में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन अभी तक कार्रवाई संचालक पर नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्र बताते हैं कि जो क्लीनिक और नर्सिंग होम नियमों और शर्तों की पूर्ति नहीं करते हैं, निरीक्षण करने के दौरान संबंधित टीम सख्त रुख अख्तियार तो करती है लेकिन सिर्फ दिखावे के लिए। बाद में पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

*पॉलिटिकल पार्टियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण*


बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया, इस दौरान पॉलीटिकल पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी द्वारा ईवीएम वेयरहाउस में कैमरा, अग्निशमन यंत्र, गार्द रूम आदि का जायजा लिया गया। पिछले वर्ष भीषण बाढ़ के दौरान ईवीएम वेयर हाउस में बाढ़ का पानी चला गया था। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में ईवीएम की सुरक्षा के लिए समुचित इंतजाम कर लिए जाएं। इसके लिए रैक अथवा ऊंची चौकी पर ईवीएम रखे जाएं।

उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को ईवीएम वेयरहाउस के सेकंड फ्लोर का प्रस्ताव भेजे जाने, गार्ड रूम में रह रहे पुलिस बल को प्रॉपर अग्निशमन यंत्र के प्रयोग की ट्रेनिंग दिए जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड,विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी.कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*अपर जिलाधिकारी द्वारा जनपद बलरामपुर में भारी वर्षा के दृष्टिगत जारी की गयी दिशा-निर्देश*


बलरामपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार द्वारा जनपद बलरामपुर में भारी वर्षा के दृष्टिगत दिशा-निर्देश जारी की गयी है।

उन्होंने कहा कि सभी लोग पूरी सावधानी बरतें। पुराने जर्जर भवनों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले जायें। आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। भीड़-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। खुले सीवर व बिजली के तारों से बचकर रहें। विद्युत ब्रेकडाउन आदि हेतु हेल्पलाइन नम्बर-1912 डाॅयल करें। पीने के पानी को उबालकर पीयें, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीन टेबलेट प्राप्त कर लें।

किसी भी चिकित्सीय आपात काल में मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर डाॅ.एके.सिंघल, मो0नं0- 9415165574 एवं अरविन्द मिश्रा 9453235408 पर सम्पर्क करें, अन्य किसी समस्या के लिए इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमान्ड सेन्टर के नम्बर-05263-236250 या मो0नं0- 9170277336 पर काॅल करें। आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी/सचेत ऐप का प्रयोग करें।

पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें। मौसम की जानकारी हेतु रेडियों आदि प्रसारण माध्यमों से जानकारी लेते रहें।

नदी, तालाब, पोखरा व गहरे गड्ढे में जाने से बचें। बच्चों पर विशेष निगरानी रखें तथा उन्हें नदी, तालाब, नहर गड्ढे आदि के किनारें कतई न जाने दें। खराब मौसम में बाहर जाने से पहले मौसम की जानकारी एवं बज्रपात का एलर्ट अवश्य देख लें। सर्पदंश होने पर घबराएं नहीं, तत्काल 108 एम्बुलेन्स सेवा को काॅल करें तथा निकटतम अस्पताल में उपचार हेतु लें जाए।