गिरिडीह: दस माह से वेतन नहीं मिलने पर ऊर्जा मित्रों ने लिया सामूहिक हड़ताल पर जाने का निर्णय
गिरिडीह: जिले में डुमरी सबडिवीजन के ऊर्जा मित्रों ने आज बुधवार को सहायक विद्युत अभियंता एवं कनीय विद्युत अभियंता को लिखित आवेदन देकर हड़ताल में जाने की बात कही है।
उर्जा मित्रों ने उक्त आवेदन पत्र में लिखा है कि बिगत 10 माह से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण सभी उर्जा मित्रों की स्थिति खराब हो गई है।वह लोग सही से घर का राशन भी नहीं जुटा पा रहे हैं, इसलिए सभी ऊर्जा मित्रों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का सामूहिक निर्णय लिया है।
आवेदन में लिखा है कि सभी उर्जा मित्रों की समस्याओं को समाधान करते हुए उचित निर्णय लेकर जल्द से जल्द भुगतान करने की कृपा करें जिससे हम सभी ऊर्जा मित्र सुचारू रूप से अपना कार्य शुरू कर सकें।
आवेदन की प्रतिलिपि महापबंधक सह मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति उपकेंद्र डंडीडीह गिरिडीह,कार्यपालक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गिरिडीह,श्रमिक संघ रांची,इमदी डिजिट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता एवं उपायुक्त महोदय गिरिडीह को दी गई है।
आवेदन में हाशिम अंसारी,कमरु आलम,प्रमोद मंडल,अफताब अंसारी,राजू साव,सुनिल कुमार,छत्रधारी कुमार महतो, शीतल साव,देवेंद्र महतो,आलम अंसारी,नीतेश कुमार, मो युशूफ,कृष्ण कुमार,लव-कुश कुमार आदि दर्जनों मीटर रीडिंग ऊर्जा मित्रों के हस्ताक्षर थे।
Jul 06 2023, 15:08