जमशेदपुर: लोयोला स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया अलंकार समारोह।
लोयोला स्कूल लोयोला स्कूल में आयोजित किया गया अलंकार समारोह । यह कार्यक्रम स्कूल हॉल में सुंदर अनुशासन आकर्षक ढंग के साथ आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि थें – प्राचार्या चरणजीत ओसन, और प्रशासक जेरी ।
कार्यक्रम को संचालित कर रहे थे – सातवीं स का छात्र प्रज्वल व आठवीं स की छात्रा यशस्वी।
समारोह की शुरूआत डीबीसी बैंड द्वारा मार्चिंग की गई इनके साथ थे – हाउस कैप्टन, काउन्सलर,बीडल्स । मार्चिंग करते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे। इसके उपरांत प्रार्थना गीत द्वारा ईश्वर वंदन किया गया। इसके बाद स्वागत भाषण अलविदा पांचवीं स की छात्रा द्वारा दी गई। अलंकरण समारोह का मुख्य आकर्षण बैच वितरण व छात्र व छात्राओं का कृतज्ञ भाव को देखना।बैच लगाने हेतु प्राचार्या चरणजीत ओसन को आमंत्रित किया गया। सदन के कप्तानों और उपकप्तान को सम्मानित किया, जिनमें थें – लैपर्ड 8ए से रोनित बाखला, 8सी से अनुष्का सिंह ।पैंथर हाउस से 8सी से शुभांकर, नीरजा तिवारी , जगुआर हाउस से 8ए से संदीप गोराई , 8C से कशिश सिंह,चिंता हाउस से आर्यन,8B से जसप्रीत कौर।
उपकप्तान – लेपर्ड हाउस –
शिवनंदनसाहु, 7B जसनप्रीत 7B
पैंथर हाउस – लक्ष्य श्रद्धा , 7B पाटिया मलिक 7B
चीता हाउस – मृणाल गोप 7B , राजस्मिता 7C
जगुआर हाउस – निखिल मुर्मू 7A , अदिति 7C
इसके उपरांत स्कूल प्रशासक फा० जेरी को आमंत्रित किया गया तथा उनके द्वारा छात्र -छात्राओं को कौन्सलर ( 6- 8) को बैच लगाकर सम्मानित किया। इस पद को प्राप्त करने वाले विद्यार्थी गण थें –
8A जुसान सोम , श्रीयांशी द्विवेदी
8B अभिनव पाठक , एस० तारिका
8C लक्ष्य वर्मा , हर्षिता
7A रोहन मौर्या, लावण्या
7B श्लोक प्रसाद, संचिता
7C सिद्धांत कश्यप , संध्या कुमारी
6A अर्पित सानियाल, नेहा रानी साल
6B बृजेश, दीक्षिता
6C अक्शज , अदिति साहु
फा०गौतम ( स्कूल परामर्शदाता) द्वारा बीडल्स जो कक्षा तीसरी व पांचवीं के विद्यार्थी गण थें उन्हें बैच प्रदान की ।
5A श्रृजया ठाकुर, शिवम् श्रीवास्तव
5B दीपिका सिंह, आर्यन राज
5C तनुश्री पाठक , निरूपण गिरि
4A कौशिकी कुमारी , जॉन अंश टेटे
4B कुमुद गोस्वामी, ध्रुव श्रीवास्तव
4C एरिका कुमारी, आरव बोस
3A अक्शइतआ सिंह , वर्शित नायक
3B अन्नया कुमारी, ईशान श्रीवास्तव
3C लक्ष्य राजन, निकिता कुमारी
कॉडिनेटर जीनत मारिया सुंडी द्वारा बैच दिया गया।
2A गोडविन राज , रीतिका कुमारी
2B राघव अग्रवाल, स्पृहा साहु
2C श्रेयन भट्टाचार्जी, अन्वी मौर्या
1A श्रेयांस सोलंकी , इनआयआ शेख
1C विवान , डैनियल वरना
इसके उपरांत विद्यालय के चयनित विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण कराने हेतु जुसान सोम व हर्षिता को आमंत्रित किया गया। अनुशासन युक्त शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इसके बाद स्कूल की गरिमा के आलोक में तथा उत्तरदायित्व निर्वाह करने हेतु संदीप गोराई द्वारा भाषण दिया गया। इसके तत्पश्चात प्राचार्या ने प्रोत्साहन शब्दों द्वारा स्कूल की प्रगति का हवाला देते हुए चयनित विद्यार्थियों को कर्मठ स्वभाव से अग्रसर रहने की प्रेरणा शब्दों से व्यंजित कीं। धन्यवाद ज्ञापन निश्चित द्वारा दिया गया।इस कार्यक्रम सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही – प्राचार्या चरणजीत ओसन, फा०जेरी , फा० गौतम, कॉर्डिनेटर जीनत मारिया सुंडी। साथ ही विशेष भूमिका निभाई -सुप्रिया, सौरभ सर, कार्तिक सर, निज़ाम सर व बुद्धि सर।मंच कार्यभार में विद्यार्थियों को सहयोग व प्रशिक्षण में विशेष योगदान दिया – रिंकी व रंजीता कौर ने।
Jul 05 2023, 20:51