छह जुलाई से प्रारंभ हो रहे प्रचार प्रसार कार्यक्रम के लिए विभिन्न योजना से संबंधित अधिकारियों ने दलनायकों को दिया प्रशिक्षण
हज़ारीबाग: जिला जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं तथा वर्तमान में चल रहे महत्त्वपूर्ण अभियानों के वृहत प्रचार प्रसार कर तत्संबंधित जानकारियों को जन जन तक पहुंचाने व जागरूक करने उद्देश्य से आज 4 जुलाई को जिला समाहरणालय के समाज कल्याण सभागार में विभिन्न कलादलों के कलाकारों के साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यशाला के प्रारंभ में जनसंपर्क पदाधिकारी ने उपस्थित विभिन्न कलादलो के दलनायक को सरकार की योजनाओं तथा वर्तमान में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित अभियानों के प्रचार प्रसार के महत्ता को बताया।
इस दौरान समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जेवियर मिंज, स्वास्थ्य विभाग से जिला वीभीडी कार्डिनेटर ने अपने अपने विभागों के महत्त्वपूर्ण योजनाओं के मुख्य बिंदुओं को विस्तार से बताया।
मसलन समाज कल्याण द्वारा नशा मुक्ति अभियान, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
स्वास्थ्य विभाग के जिला बीबीडी कोऑर्डिनेटर ने मलेरिया,फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया व अन्य जल जनित बीमारियों से सुरक्षा व उनके बचाव से संबंधित आवश्यक कदमों को बारीकी से बताया वहीं
सांख्यिकी पदाधिकारी ने वर्तमान में पूरे देश भर में चल रहे जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के निबंधन की प्रक्रियाओं तथा उनके अड़चनों के निवारण के विभिन्न अवयवों से कलादलों को अवगत कराया ताकि हर सूक्ष्म जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को दी जा सके।
जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया की 06 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो रहे प्रचार प्रसार अभियान के प्रथम चरण में 08 कलादलों के द्वारा जिले के विभिन्न चौक-चौराहों और हाट-बाजारों में जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थानीय भाषा में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जायेगा। डीपीआरओ ने आगे बताया कि आज इस कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों को सरकार की योजनाओं से लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। साथ ही सरकारी योजनाओं से संबधित पंपलेट का वितरण भी किया गया।
कलाकारों द्वारा गीत व नाट्य कला के माध्यम से आम लोगों को सरकार के विशेष अभियान के साथ साथ नियमित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, प्री एवं पोस्ट मैट्रीक छात्रवृत्ति योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, बिजली बिल ब्याज माफ़ी योजना, राशन कार्ड सम्बंधी योजनाओं की भी जानकारी भी दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार के योजनाओं के क्रियान्वयन में बल मिलेगा।
इस कार्यक्रम में एपीआरओ परिमल कुमार, एसएमपीओ मोनिका भारती,जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी तथा विभिन्न कलादलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Jul 05 2023, 19:31