कांवरियों के लिए शुरू हुआ नीलकंठ महादेव सेवा शिविर,मधुकरपुर में 2 महीने तक उपलब्ध कराई जाएगी नि:शुल्क सुविधाएं
औरंगाबाद : सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर पैदल बाबा धाम जाने वाले सभी कांवरियों के लिए नीलकंठ महादेव सेवा समिति, औरंगाबाद के द्वारा निशुल्क सेवा शिविर की शुरुआत 4 जुलाई से कर दी गई है।
यह सेवा शिविर बांका जिले के मधुकरपुर कांवरिया पथ में लगाया गया है जो पूरे 2 महीने तक चलेगा। यहां कांवरियों को हर तरह की सुविधाएं निशुल्क रूप से मुहैया कराई जाएंगी।
सेवा शिविर का उद्घाटन समिति के संस्थापक सह संरक्षक लखन प्रसाद गुप्ता ने फीता काटकर किया।
उन्होंने कहा कि इस शिविर का संचालन सभी लोगों के सहयोग से किया जाता है और समिति के सभी सदस्य इसके लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं। इस वर्ष समिति द्वारा तीसरी बार निशुल्क सेवा शिविर लगाया जा रहा है।
समिति के नीरज कुमार उर्फ लप्पू गुप्ता ने कहा कि जुलाई और अगस्त महीने तक सेवा शिविर बाबा धाम जाने वाले कांवरियों को समर्पित कर दिया गया है। यहां उन्हें निशुल्क रूप से शुद्ध पानी, चाय, नाश्ता, खाना, भक्ति जागरण, दर्द निवारक दवा, इलाज, शौचालय आदि सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
वहीं बाबा धाम जाने में सुविधा के लिए समिति द्वारा सुल्तानगंज से लेकर देवघर तक साइन बोर्ड लगाकर दूरी दर्शाया गया है। इससे कांवरियों को यह पता चलता रहेगा कि उन्होंने अभी तक कितनी दूरी तय की है और कितनी बाकी है। इस शिविर के माध्यम से औरंगाबाद जिले का भी नाम रोशन करने का प्रयास जारी है।
इस मौके पर पुजारी मनीष पांडेय, संजय कुमार, राजेश चौधरी, जयराम केशरी, डॉ प्रदीप, जितेन्द्र उर्फ बाबू, मधुप गुप्ता, पवन सोनी, अनुज गुप्ता, सूरज कुमार आदि मौजूद थे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jul 05 2023, 17:22