*जिलाधिकारी ने किया तहसील सदर के बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्राम का दौरा, ग्रामीणों से की वार्ता*
बलरामपुर -तुलसीपुर।जिलाधिकारी अरविन्द सिंह द्वारा तहसील बलरामपुर सदर में राप्ती नदी के तट पर बसे ग्राम पौगापुर पहुंच कर नदी के कटान एवं बाढ़ से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने गांव के किनारे बने तटबंध को देखा एवं ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीणों ने बताया कि नदी का जलस्तर और अधिक होने पर तटबंध पर कटान होने की संभावना है, जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता को कटान बिंदु पर हुए परक्यूपाइन के कार्य को और अधिक मजबूती प्रदान किए जाने का निर्देश दिया।
तटबंध पर होने वाले कटान की निरंतर निगरानी किए जाने एवं युद्ध स्तर पर कटान बिंदुओं पर फ्लड फाइटिंग कार्य किए जाने का निर्देश दिया। बाढ़ के दौरान ग्राम वासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने एवं राहत एवं बचाव संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाने का निर्देश दिया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कोडरी घाट पहुंचकर नदी के जलस्तर एवं पुल के अप्रोच कटाने का जायजा लिया गया। उन्होंने प्रस्तावित एलटीडी तटबंध जोकि कोडीरी घाट से लेकर सिसई घाट तक प्रस्तावित है उसके संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुल के एप्रोच कटान को रोके जाने के लिए तत्काल समुचित उपाय किए जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया।
इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जे०के० लाल, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर, सहायक अभियंता बाढ़ खंड व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Jul 05 2023, 15:06