औरंगाबाद: संकेत एंव दूरसंचार विभाग के रेलकर्मियों हेतु संरक्षा संगोष्ठी का हुआ आयोजन
औरंगाबाद: डीडीयू रेल मंडल के संकेत एंव दूरसंचार विभाग द्वारा समय -समय पर हमेशा सिग्नल विफलता को कम करने के लिए वरीय अधिकारीयों के द्वारा अपने अधिनस्थ रेलकर्मियों का काउंसलिंग किया जाता है। आज इसी क्रम मे रफीगंज स्टेशन पर संकेत एंव दूरसंचार विभाग ने
एक संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया।
संरक्षा संगोष्ठी में पहूंचे डीडीयू रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल संकेत एंव दूरसंचार अभियंता राजेश कुमार कुशवाहा ने रेल कर्मियों को सिंग्नल विफलता कम करने के लिए लगातार निरीक्षण एव॔ अनुरक्षण पर बल देते हुए कहा कि कभी भी या किसी भी परिस्थिति में शॉटकाट नही करें।
उन्होंने ट्रेनों की संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने संबंधी ट्रेक सर्किट,इंटरलॉकिंग सिस्टम,एक्सल काउंटर,यूएफएसबीआई,मोटर प्वाइंट, आईपीएस,सिंगनल सेफ्टी जैसे विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए रेलकर्मियों के जानकारी को और मजबूत तथा ताजा किया।
संरक्षा संगोष्ठी में एडीएसटीई गया नियाज अहमद, सीनियर सेक्शन इंजीनियर संकेत संजय कुमार,सीनियर सेक्शन इंजीनियर टेलिकॉम पंकज मितल,जेई पंकज कुमार,यादुवेश कुमार, पप्पु कुमार, ईसीआरकेयू सचिव सह टीसीएम मुकेश सिंह, मोहन कुमार,टेक्निशियन छेदी लाल गुप्ता,मिथलेश कुमार, सीताराम यादव, सुरेन्द्र कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार मौर्य ,सत्येन्द्र प्रसाद, कामेश्वर यादव, सहायक गुड्डू कुमार, योगेश्वर यादव,सुरेन्द्ररिकियाशन,सुरेश कुमार, अवधेश यादव सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे।
Jul 05 2023, 09:50