एनटीपीसी के बीआरबीसीएल मेन गेट पर विस्थापित प्रभावित किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले एक विशाल आमसभा का आयोजन
एनटीपीसी के बीआरबीसीएल मेन गेट पर विस्थापित प्रभावित किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले एक विशाल आमसभा का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समिति के संरक्षक औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह शामिल हुए।किसानों ने सांसद को माला पहनाकर स्वागत किया।सांसद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को ₹172 करोड़ रुपए की भुगतान राशि की शुरुआत हुई है यह राशि किसानों को वार्षिकी के रूप में दिया जा रहा है।
सांसद के प्रयास से इसकी समझौता दिनांक 12/5/2018 को औरंगाबाद डीएम के अध्यक्षता में बीआरबीसीएल एनटीपीसी प्रबंधन एवं विस्थापित प्रभावित किसान मजदूर के साथ हुआ था जिसमे विभिन्न तरह की सभी मुद्दों पर किसानों के द्वारा किए गए मांगो पर विस्तृत रूप से सांसद के नेतृत्व में चर्चा हुआ था जिसका लाभ किसानों को मिलना शुरू हो गया है साथ ही सांसद ने 750 दिनों का मजदूरों के लिस्ट का सत्यापन एवं समुदायिक विकास के अंतर्गत सड़क स्वास्थ्य पेयजल इत्यादि का सुविधा विस्थापित किसानों को दिलाने का आश्वासन दिया।
इस सभा में भाजपा नेता सह कुटुम्बा विधानसभा प्रभारी उदय प्रताप सिंह,ग्राम पंचायत मझियांवा पंचायत के पूर्व मुखिया रमेश सिंह,केरका पंचायत के पैक्स अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह,समिति के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र कुमार सिंह,समिति के सचिव मुन्ना सिंह,महासचिव राजेश्वर सिंह,उपाध्यक्ष कृष्णा चौहान कोषाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह,सक्रिय सदस्य विनोद पटेल,बजरंगी चौधरी,राजाराम मेहता हीरा सिंह निखिल सिंह भरत तिवारी राम सुंदर सिंह संतोष सिंह,अशोक सिंह,हरि पासवान,अमर शर्मा और अन्य लोग उपस्थित हुए।
Jul 04 2023, 21:16