कृषि विज्ञान केन्द्र ने 5 जुलाई तक बारिश के साथ वज्रपात का जारी किया येलो अलर्ट
औरंगाबाद : कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से जिले में 5 जुलाई 2023 तक बारिश के साथ साथ मेघ गर्जन एवम आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 5, 6, 7, 8 & 9 जून 2023 को अधिकतम तापमान 35, 36, 35, 35, & 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24, 26, 27, 26 & 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है। जबकि 6 जुलाई से आसमान में मध्यम बादल छाए रहेंगे तथा हल्के बारिश की संभावना है।
किसान भाइयों को सलाह देते हुए कहा गया है कि कृपया बारिश में खुद एवम अपने पशुओं को भीगने न दे। जिन किसान भाइयों ने मूँग का फसल लगाए है वे तैयार फलियों की तुड़ाई करके फसलों को खेत मे ही जुताई करके दबा दे।
मौसम खराब होने पर अपने एवम पशुओं को भी बाहर निकले से परहेज करें। फसलो एवं सब्जियों में सिंचाई के लिए इंतजार करने की सलाह दी जा रही है। धान के बिचड़ा में जलजमाव होने पर पानी को बाहर निकाल देl मौसम साफ होने पर ही फसलो में किसी प्रकार के दवा का छिड़काव करें।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jul 04 2023, 20:20