उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कराया गया मेला प्रदर्शनी का आयोजन
हजारीबाग - झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत हजारीबाग के निम्न प्रखंडों को चयनित कर एक-एक दिवसीय मेला प्रदर्शनी का आयोजन प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा कराया गया।
जनहित के लिए बनी योजनाएं सिर्फ फाइलों में सीमित ना रहकर वास्तव में जनोपयोगी बने इसके लिए झारखंड सरकार प्रयासरत है। इसके मद्देनज़र सरकारी योजनाओं की जानकारी झारखंड के जन-जन तक पहुंचे इस हेतु भीड़भाड़ वाले इलाकों को चिन्हित कर वहां मेला प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की लोककल्याणकारी जनहित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
योजनाओं को गहराई से समझें झारखंड जन इस हेतु पोस्टर का वितरण 3 जुलाई को चरही हाट बाजार एवं 4 जुलाई को गांधी मैदान हजारीबाग के लगभग 600 स्क्वायर फीट क्षेत्र में एक-एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न कराया गया। यह एक दिवसीय प्रदर्शनी लगभग प्रतिदिन 4-5 घंटे तक चली।
प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की जनोपयोगी योजनाओं से आमजन परिचित होकर उचित लाभ ले सके, इसके लिए विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे।अधिक-अधिक लोग प्रदर्शनी में उपस्थित हो उसके लिए साउंड एवं एलईडी टीवी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। प्रदर्शनी में लोगों को योजनाओं की जानकारी हेतु सरकारी योजना संबंधित पोस्टर का वितरण किया गया ताकि राज्यवासी सरकारी योजनाओं को गहराई से समझकर अपने विकास की गति को तेज कर सकें।
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय मेला प्रदर्शनी का आयोजन प्रमंडलीय सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अनुभा के अनुश्रवण में कराया गया। वह स्टॉल में उपस्थित होकर जनहित के लिए बनी योजनाओं की जानकारी लोगों के समक्ष साझा किया। प्रदर्शनी में उपस्थित जनता को बिरसा हरित ग्राम, मुख्यमंत्री पशुधन विकास, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, सर्वजन पेंशन, फूलो झानो आशीर्वाद आदि महत्वाकांक्षी योजनाओं से जागरूक करते हुए उन्होंने कहा की योजनाओं का लाभ लेकर अपना विकास अवश्य सुनिश्चित करें ताकि आपके विकास से राज्य का भी विकास संभव होगा।
Jul 04 2023, 19:18